प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर 

नौका डूबने पर मौत के शिकार लोगों के प्रति संत पापा की सहानुभूति

संत पापा फ्राँसिस ने तंजानिया के उकारा द्वीप के नजदीक विक्टोरिया झील में 21 अगस्त को एक नौका डूबने से हुई मौत पर गहन शोक व्यक्त किया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

तंजानिया के अधिकारियों ने कहा कि इस दुर्घटना में कम से कम 86 लोगों की मौत हो गयी है। स्थानीय समाचार पत्रों का कहना है कि नौका की क्षमता 100 थी जबकि उसमें 400 लोग सवार थे। 

संत पापा की हार्दिक संवेदना

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने संत पापा फ्राँसिस की ओर से तंजानिया के प्रेरितिक राजदूत धर्माध्यक्ष मारेक सोलकजैनस्की के नाम तार संदेश प्रेषित कर कहा, "उकारा द्वीप के नजदीक विक्टोरिया झील में एक नौका डूबने से हुई मौत की खबर सुन संत पापा फ्राँसिस अत्यन्त दुःखी हैं तथा अपने प्रियजनों को खोने के कारण शोकित लोगों को अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान करते हैं। वे सभी प्रभावित लोगों के लिए बल तथा सांत्वना की दिव्य आशीष की कामना करते हैं तथा नागरिक अधिकारियों एवं राहत कार्यों में जुटे लोगों को उनके कार्यों के लिए प्रोत्साहन देते हैं।"  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 September 2018, 17:02