लातविया के अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सन्त पापा फ्राँसिस का स्वागत लातविया के अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सन्त पापा फ्राँसिस का स्वागत 

सन्त पापा फ्राँसिस लातविया में

हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति श्री रेमण्ड्स वेजोनिस सहित वरिष्ठ कलीसियाई एवं सरकारी अधिकारियों तथा लातवियाई पारम्परिक परिधान पहने दो बच्चों ने फूलों के गुलदस्ते अर्पित कर, विमान की सीढ़ियों से उतरते, सन्त पापा का हार्दिक स्वागत किया।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

रीगा, सोमवार, 24 सितम्बर 2018 (रेई, वाटिकन रेडियो): "लातविया में मेरे उदार स्वागत के लिये मैं आपके और आपके साथी नागरिकों के प्रति आभारी हूँ और प्रार्थना करता हूं कि सर्वशक्तिमान ईश्वर लातवियाई लोगों को विपुल आशीर्वाद प्रदान करें", लातविया के राष्ट्रपति को सम्बोधित इस मंगलयाचना के साथ सन्त पापा फ्राँसिस ने सोमवार को लातविया एक दिवसीय दौरा आरम्भ किया.

सोमवार को सन्त पापा लिथुआनिया से लगभग एक घण्टे की विमान यात्रा कर लातविया की राजधानी रीगा के अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पधारे. हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति श्री रेमण्ड्स वेजोनिस सहित वरिष्ठ कलीसियाई एवं सरकारी अधिकारियों तथा लातवियाई पारम्परिक परिधान पहने दो बच्चों ने फूलों के गुलदस्ते अर्पित कर, विमान की सीढ़ियों से उतरते, सन्त पापा का हार्दिक स्वागत किया.

लातविया में स्वागत समारोह

हवाई अड्डे से 9 किलो मीटर की दूरी पर स्थित राष्ट्रपति भवन के प्राँगण में आयोजित स्वागत समारेह के अवसर पर वाटिकन की राष्ट्रीय धुनें बजाई गई तथा सैन्य सलामी देकर इस खास मेहमान का लातविया में औपचारिक स्वागत किया गया. राष्ट्रपति भवन में सन्त पापा ने लातविया के राष्ट्रपति से वैयक्तिक मुलाकात की. सन् 2015 में रेमण्ड्स वेजोनिस राष्ट्रपति नियुक्त किये गये थे. सन् 1993 में आपने फिनलैण्ड के तामपेरे स्थित विश्वविद्यालय से पर्यावरणीय इन्जीनियरिंग में स्नातक की डिगरी हासिल की थी. सन् 1990 से आप हरित राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्त्ता एवं सदस्य रहे हैं तथा 1996 में यर्यावरण सुरक्षा मंत्री नियुक्त किये गये थे.  

राष्ट्रपति रेमण्ड्स विजोनिस

राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों ने सन्त पापा के साथ तस्वीरें खिंचवाई तथा दोनों नेताओं के बीच उपहारों का आदान प्रदान हुआ. सन्त पापा ने लातविया के लोगों की उदारता की सराहना की तथा देश के सभी नागरिकों की खुशहाली की मंगलकामना करते हुए तवातविया के स्वर्ण ग्रन्थ पर कुछ शब्द लिखे तथा हस्ताक्षर किये. तदोपरान्त, दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच व्यक्तिगत बातचीत सम्पन्न हुई जो लगभग आधे घण्टे तक चली. गोपनीयता के सिद्धान्त का पालन करते हुए इस बातचीत का विवरण प्रकाशित नहीं किया गया है. अन्त में राष्ट्रपति के परिजनों ने भी सन्त पापा से मुलाकात कर उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. राष्ट्रपति भवन में ही लातविया के नागर समाज, प्रशासन अधिकारी तथा कूटनैतिकों के लगभग 500 प्रतिनिधियों ने सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार कर उनका सन्देश सुना.

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

24 September 2018, 11:38