खोज

ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक प्रार्थना समारोह, ताल्लिन ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक प्रार्थना समारोह, ताल्लिन 

एकतावर्द्धक प्रार्थना समारोह में एकत्र हुए एस्तोनिया के युवा

युवाओं की ओर से एक छात्र ने सन्त पापा से कहा, आपका साक्षात्कार करने पहुँचे युवाओं में बहुत से काथलिक नहीं हैं और यहाँ तक कि कुछ तो ख्रीस्तीय भी नहीं हैं किन्तु सभी युवा आपमें ईश पुरुष को देखते हैं जो हमसे स्नेहवश एवं निष्कपट ढंग से बात कर हमें येसु के बारे आलोक प्रदान करते हैं। इस अवसर पर लूथरन, काथलिक एवं ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीयों की ओर से तीन युवाओं ने अपने साक्ष्य प्रस्तुत किये।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

ताल्लिन, मंगलवार, 25 सितम्बर 2018 (रेई, वाटिकन रेडियो): एस्तोनिया के ताल्लिन में सन्त पापा फ्राँसिस ने मंगलवार को कारली लूथरन महागिरजाघर की भेंट की तथा यहाँ युवाओं के साथ ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक प्रार्थना समारोह का नेतृत्व किया.

एस्तोनिया सहित पोलैण्ड, रूस एवं फिनलैण्ड के युवा हुए एकत्र

कारली लूथरन महागिरजाघर में विभिन्न ख्रीस्तीय स्कूलों के बच्चों ने सन्त पापा को गुलदस्ते अर्पित कर तथा गायन वादन से उनका भावपूर्ण स्वागत किया. काथलिक एवं एक लूथरन छात्र ने सन्त पापा का स्वागत करते हुए कहा कि वे उनके शब्द सुनना चाहते हैं. महागिरजाघर में केवल एस्तोनिया के ही नहीं अपितु पड़ोसी देश पोलैण्ड, रूस तथा फिनलैण्ड से भी छात्र आये थे.

युवाओं की ओर से एक छात्र ने सन्त पापा से कहा, आपका साक्षात्कार करने पहुँचे युवाओं में बहुत से काथलिक नहीं हैं और यहाँ तक कि कुछ तो ख्रीस्तीय भी नहीं हैं किन्तु सभी युवा आपमें ईश पुरुष को देखते हैं जो हमसे स्नेहवश एवं निष्कपट ढंग से बात कर हमें येसु के बारे आलोक प्रदान करते हैं. इस अवसर पर लूथरन, काथलिक एवं ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीयों की ओर से तीन युवाओं ने अपने साक्ष्य प्रस्तुत किये.  

ख्रीस्तीय धर्म एस्तोनिया की विशेषता

ताल्लिन के महाधर्माध्यक्ष ने सन्त पापा का अभिवादन करते हुए उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि उनकी वजह से इतने अधिक युवा महागिरजाघर में एकत्र हुए हैं जो अपने आप में एक चमत्कार है. उन्होंने कहा कि एस्तोनिया में कुछ ही स्कूल ख्रीस्तीय धर्म सहित विश्व के धर्मों की शिक्षा प्रदान करते हैं जबकि ख्रीस्तीय धर्म ही वह धर्म है जो विगत शताब्दियों के अन्तराल में एस्तोनिया की विशेषता रही है.

13,16000 की कुल आबादी में एस्तोनिया में 16 प्रतिशत ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीय, 10 प्रतिशत लूथरन तथा मात्र 0,5 प्रतिशत काथलिक धर्मानुयायी हैं.

एकतावर्द्धक प्रार्थना समारोह के बाद सन्त पापा तथा उनके प्रतिनिधिमण्डल ने सन्त ब्रिजिट को समर्पित धर्मबहनों के कॉन्वेन्ट में मध्यान्ह भोजन कर, अपरान्ह ताल्लिन स्थित सन्त पेत्रुस एवं सन्त पौलुस महागिरजाघर में काथलिक कलीसिया के उदार एवं कल्याणकारी कार्यों में संलग्न कार्यकर्त्ताओं से मुलाकात कर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया. तदोपरान्त, उन्होंने ताल्लिन के स्वतंत्रता मैदान में ख्रीस्तीयाग अर्पित कर प्रवचन किया. एस्तोनिया से विदा मंगलवार देर सन्ध्या सन्त पापा फ्राँसिस पुनः रोम लौट रहे हैं.

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 September 2018, 11:21