मेथोडिस्ट कलीसिया अधिकारी मेथोडिस्ट कलीसिया अधिकारी 

मेथोडिस्ट एवं वलदेशियन कलीसियाओं को संत पापा का संदेश

संत पापा फ्राँसिस ने मेथोडिस्ट एवं वलदेशियन कलीसियाओं के सिनॉड के प्रतिभागियों को एक संदेश भेजकर, उन्हें आज के अनेक लाजरूसों के प्रति उदार बनने हेतु प्रेरित किया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार, 29 अगस्त 2018 (रेई)˸ संत पापा ने कहा, "आज के लोगों की सेवा करने, दुर्बलों की प्रतिष्ठा की रक्षा करने तथा न्याय एवं शांति को बढ़ावा देने के द्वारा हम शांति के वाहक बनते हैं जिसकी घोषणा ख्रीस्त ने पास्का के समय की एवं हमारे लिए धरोहर छोड़ दिया है।"

मेथोडिस्ट एवं वलदेशियन कलीसियाओं की वार्षिक धर्मसभा 26 अगस्त को आरम्भ हुई।

21 अगस्त को एक संदेश प्रेषित कर संत पापा ने कहा, "मैं आप सभी के प्रति काथलिक कलीसिया तथा मेरी ओर से भाईचारा पूर्ण सामीप्य व्यक्त करता हूँ। मैं आपको अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन देता हूँ। सर्वप्रथम में ईश्वर को उनके विश्वास के वरदान एवं हमारे बीच बढ़ रही आपसी समझदारी के लिए धन्यवाद देता हूँ।"

हमारी बुलाहट

उन्होंने कहा, "हम येसु की घोषणा करने के लिए बुलाये गये हैं जो तभी विश्वसनीय होगा जब हम उसे अपने जीवन द्वारा प्रकट करेंगे एवं प्रेम से साक्ष्य दे पायेंगे, विशेषकर, अनेक लाजरूसों के प्रति जो आज हमारे दरवाजों पर दस्तक देते हैं।" वास्तव में, "आज के लोगों की सेवा करने, दुर्बलों की प्रतिष्ठा की रक्षा करने तथा न्याय एवं शांति को बढ़ावा देने के द्वारा हम शांति के वाहक बनते हैं जिसकी घोषणा ख्रीस्त ने पास्का के समय की एवं हमारे लिए धरोहर छोड़ दिया है।"

शांति का संदेश

संत पापा ने मेथोडिस्ट एवं वलदेशियन कलीसियाओं के सदस्यों को शांति का संदेश देते हुए कहा, "मैं सहर्ष आपको यह बतलाना चाहता हूँ कि आपको शांति मिले।" उन्होंने अर्जेनटीना एवं तुरीन तथा रोम में उनके साथ मुलाकात की याद की तथा उन्हें सिनॉड की शुभकामनाएँ अर्पित की। उन्होंने कहा, "इन दिनों के लिए मैं आप प्रत्येक को प्रार्थना, विचार-विमर्श एवं कार्यों के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ। मैं आपलोगों पर ईश्वर के आशीष की कामना करता हूँ।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 August 2018, 15:57