खोज

सन्त पापा फ्राँसिस आयरलैण्ड की यात्रा पर सन्त पापा फ्राँसिस आयरलैण्ड की यात्रा पर 

सन्त पापा फ्राँसिस की आयरलैण्ड यात्रा शुरु

सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा फ्राँसिस शनिवार 25 अगस्त को आयरलैण्ड में अपनी दो दिवसीय प्रेरितिक यात्रा के लिये रवाना हो गये। विमान यात्रा के दौरान सन्त पापा ने उक्त सभी राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्षों के नाम तार संदेश प्रेषित कर इन देशों की सरकारों एवं जनता के प्रति सुख समृद्धि एवं ईश्वर की आशीष की मंगलकामना की।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 25 अगस्त 2018 (रेई, वाटिकन रेडियो): सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा फ्राँसिस शनिवार 25 अगस्त को आयरलैण्ड में अपनी दो दिवसीय प्रेरितिक यात्रा के लिये रवाना हो गये. रोम समयानुसार प्रातः साढ़े आठ बजे फ्यूमीचीनो अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से, आल इतालिया के ए -320 विमान से, स्विटज़रलैण्ड, फ्राँस तथा यू.के. होते हुए, साढ़े तीन घण्टों की उड़ान के उपरान्त सन्त पापा का विमान स्थानीय समयानुसार साढ़े दस बजे सुबह डबलिन अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के "फार स्टेशन गेट" विमान पत्तल पर उतरा. रोम तथा डबलिन के समय में एक घण्टे का अन्तर है. विमान यात्रा के दौरान सन्त पापा ने उक्त सभी राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्षों के नाम तार संदेश प्रेषित कर इन देशों की सरकारों एवं जनता के प्रति सुख समृद्धि एवं ईश्वर की आशीष की मंगलकामना की. हवाई अड्डे पर वरिष्ठ सरकारी एवं कलीसियाई अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

आयरलैण्ड यात्रा का प्रमुख उद्देश्य विश्व परिवार सम्मेलन

सन्त पापा फ्राँसिस की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य आयरलैण्ड में एक सप्ताह से चल रहे विश्व परिवार सम्मेलन के समापन समारोहों का नेतृत्व करना है. काथलिक कलीसिया द्वारा स्थापित विश्व परिवार सम्मेलन प्रति तीन वर्ष बाद विश्व के किसी न किसी शहर में मनाया जाता है ताकि लोगों को पारिवारिक मूल्यों के प्रति सचेत कराया जा सके तथा टूटते परिवारों में आशा का संचार किया जा सके. सम्मेलन में 116 राष्ट्रों के 35 हज़ार प्रतिनिधि भाग रहे हैं जिनमें 6,000 युवा व्यक्ति शामिल हैं.

लगभग 40 साल पहले सन्त पापा जॉन पॉल द्वितीय द्वारा सम्पादित आयरलैंड की प्रेरितिक यात्रा की तुलना में सन्त पापा फ्राँसिस की यात्रा अपेक्षाकृत कम लोगों को आकर्षित कर पायेगी. आयरलैंड इन दिनों पूरी तरह से बदल गया है किन्तु इसके बावजूद विश्व के 1.3 अरब काथलिकों के नेता का देश में आगमन, दशकों के बाद, आयरलैण्ड में विशाल जनसमुदाय को एकत्र करेगा. अपनी विनम्र शैली और आम जनता के साथ वार्तालाप की सहजता के कारण और साथ ही करुणा एवं सामाजिक न्याय पर ज़ोर देने की वजह से सन्त पापा फ्राँसिस अपनी नियुक्ति के बाद से ही उच्च लोकप्रियता का आनन्द लेते रहे हैं.

फ्योनिक्स पार्क में स्वागत समारोह

शनिवार को डबलिन के राष्ट्रपति भवन "आरास आन यूखटारेन" में आयरलैण्ड के राष्ट्रपति माईकिल डी. हिगिन्नस तथा उनकी धर्मपत्नी सबिना ने सन्त पापा का राष्ट्र में औपचारिक स्वागत किया. राष्ट्रपति भवन के फ्योनिक्स पार्क में आधिकारिक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था जहाँ वाटिकन एवं आयरलैण्ड के राष्ट्रीय गीतों की धुनें बजाकर तथा तोपों की सलामी देकर खास मेहमान का राष्ट्र में हार्दिक स्वागत किया गया. फ्योनिक्स पार्क के आरास मैदान में सन्त पापा फ्रांसिस ने शांति के प्रतीक रूप में एक पौधा आरोपित किया तथा आयरलैण्ड के अतिथि ग्रन्थ पर हस्ताक्षर किये. पार्क में स्वागत समारोह सम्पन्न होने के उपरान्त राष्ट्रपति हिगिन्नस तथा काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष और वाटिकन राज्य के शीर्ष सन्त पापा फ्राँसिस के बीच लगभग आधे घण्टे तक बातचीत हुई. गोपनीयता की परम्परा का पालन करते हुए इस बातचीत का विवरण प्रकाशित नहीं किया गया है.

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 August 2018, 11:00