खोज

ग्रीस में लगी आग ग्रीस में लगी आग 

लाओस एवं ग्रीस के लोगों को संत पापा का तार संदेश

संत पापा फ्राँसिस ने लाओस में एक बांध के ध्वस्त हो जाने के कारण आये भयांकर बाढ़ से प्रभावित लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की। उन्होंने ग्रीस की राजधानी एथेंस के आस-पास अटिका इलाक़े के जंगलों में लगी आग से हुई मौत के प्रति शोक व्यक्त किया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 24 जुलाई 2018 (रेई) संत पापा फ्रांसिस ने मंगलवार 24 जुलाई को तार संदेश प्रेषित कर दक्षिण पूर्वी लाओस में एक हाइड्रोइलेक्ट्रिक बांध के ध्वस्त हो जाने के कारण आये भयांकर बाढ़ से प्रभावित लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की। 

उन्होंने एक दूसरा तार संदेश ग्रीस के लोगों को भेजा जहाँ ग्रीस की राजधानी एथेंस के आस-पास अटिका इलाक़े के जंगलों में लगी आग में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है।

लाओस में बाढ़ पीड़ितों को संत पापा का संदेश

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलिन ने संत पापा फ्राँसिस की ओर से लाओस की स्थानीय कलीसिया एवं नागरिक अधिकारियों को प्रेषित तार संदेश में कहा, "लाओस में हाइड्रोइलेक्ट्रिक बांध के ध्वस्त हो जाने के कारण भयांकर बाढ़ की खबर सुन संत पापा फ्राँसिस, उन सभी लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करते हैं जो इस त्रासदी से प्रभावित हुए हैं।"   

उन्होंने लिखा कि संत पापा मृत्यु के शिकार लोगों के लिए विशेष प्रार्थना करते तथा घायलों की चंगाई की कामना करते हैं। वे उन सभी लोगों को सांत्वना देते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। संत पापा, नागरिक अधिकारियों तथा राहत कार्यों में लगे सभी लोगों को प्रोत्साहन देते हैं। वे सभी लोगों को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद देते हैं।

ग्रीस की आग के शिकार लोगों को संत पापा की सहानुभूति  

ग्रीस को प्रेषित तार संदेश में कार्डिनल परोलिन ने कहा, "ग्रीस में आग लगने की खबर सुन संत पापा अत्यन्त दुःखी हैं तथा इस संकट से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी एकात्मता व्यक्त करते हैं।"

वे मृतकों के लिए करुणावान ईश्वर से प्रार्थना करते तथा नागरिक अधिकारियों एवं राहत कर्मियों को प्रोत्साहन देते हैं कि वे अपने राहत कार्यों को जारी रखें।

कार्डिनल ने लिखा कि संत पापा फ्राँसिस सभी दुखित प्रियजनों पर ईश्वर की सांत्वना एवं शक्ति की आशीष की कामना करते हैं।    

बीबीसी के अनुसार, रेड क्रॉस का कहना है कि समुद्री तट के क़रीब एक गांव से 26 शव बरामद किए गए हैं। यही इलाक़ा आग का केंद्र है इससे पहले ग्रीस की सरकार ने 24 मौतों की पुष्टि की थी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

24 July 2018, 17:19