खोज

आयरलैंड में संत पापा की प्रेरितिक यात्रा का प्रतीक चिन्ह आयरलैंड में संत पापा की प्रेरितिक यात्रा का प्रतीक चिन्ह 

परिवारों की विश्व सभा में 500,000 विश्वासी

आयरलैंड के डबलिन स्थित फोएनिक्स पार्क में परिवारों की आगामी विश्व सभा (डब्ल्यू एम एफ) 2018 में 5,00,000 से अधिक लोग संत पापा फ्राँसिस के ख्रीस्तयाग समारोह में भाग लेंगे। यह परिवारों की 9वीं विश्व सभा होगी।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

डबलिन, शनिवार, 21 जुलाई 2018 (मैटर्स इंडिया)˸ "प्रेरितिक सम्मेलन में 37,000 लोग, परिवार उत्सव में 77,000 लोग, नोक तीर्थस्थल में 45,000 और फोएनिक्स पार्क में संत पापा फ्राँसिस द्वारा परिवार उत्सव के समापन समारोह में 5,00,000 लोग भाग लेंगे।" उक्त जानकारी डब्ल्यू. एम. एफ. में मीडिया एवं संचार की व्यवस्था करने वाले ब्रेंदा ड्रम्म ने 20 जुलाई को मैट्रर्स इंडिया को दी।    

उत्सव के समापन पर संत पापा का ख्रीस्तयाग

21 से 26 अगस्त तक आयोजित यह सभा वाटिकन के लोकधर्मी, परिवार एवं जीवन को प्रोत्साहन देने हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद के तत्वधान में आयोजित है। सभा की विषयवस्तु है, "परिवार का सुसमाचार˸ विश्व के लिए आनन्द।"

ड्रम्म ने कहा कि परिवारों की आगामी विश्व सभा में भारत तथा एशिया से कितने प्रतिभागी होंगे यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हम इसे पता करने का प्रयास कर रहे हैं। इसकी जानकारी जल्द ही उपलब्ध की जायेगी।  

उन्होंने बतलाया कि प्रतिनिधियों की सबसे बड़ी संख्या आयलैंड, फ्राँस, स्पेन, ब्रिटेन और अमरीका से आने वाली है। अंतरराष्ट्रीय अतिथियों की संख्या करीब 15,000 होगी और बाकी आयर्लैंड से होंगे।

परिवारों की आगामी विश्व सभा इसलिए भी अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि परिवार पर सिनॉड 2015 में आयोजित किया गया था तथा संत पापा ने परिवारों एवं उसके लिए कार्यरत लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रेरितिक प्रबोधन, अमोरिस लेतित्सिया को 2016 में प्रकाशित किया था।

परिवार के उपहार

सभा की व्यवस्था करने वालों की उम्मीद है कि यह अवसर ख्रीस्तीय परिवारों को प्रमुखता प्रदान करेगी तथा समकालीन जीवन की चुनौतियों के बीच "दुनिया के लिए खुशी और प्रकाश" के विशिष्ट उपहार को महत्व देगी।

इस अवसर पर भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष एवं मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ऑस्वल्ड ग्रेसियस भी एक मुख्य अनुष्ठाता होंगे। वे एशियाई काथलिक धर्माध्यक्षीय संघ के अध्यक्ष भी हैं। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 July 2018, 14:42