उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
संत पापा ने कहा, "कल बारी में मध्यपूर्व की विभिन्न कलीसियाओं के प्राधिधर्माध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों के साथ, हमने उस क्षेत्र में शांति बहाल हेतु प्रार्थना एवं चिंतन के एक विशेष दिन को व्यतीत किया।" उन्होंने कहा, मैं इस मुलाकात के लिए ईश्वर को धन्यवाद देता हूँ जो ख्रीस्तीय एकता का एक महान चिन्ह है तथा ईश प्रजा के उत्साही सहभागिता को दर्शाता है। संत पापा ने सभी कलीसियाओं के प्राधिधर्माध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया जिन्होंने अपने विचारों एवं साक्ष्यों के द्वारा सभा को सार्थक बनाया। उन्होंने बारी के महाधर्माध्यक्ष तथा वहां के सभी विश्वासियों के प्रति भी अपना आभार प्रकट किया जिन्होंने प्रार्थना एवं आनन्दमय उपस्थिति द्वारा सभा में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
नाविकों एवं मछुवारों को संत पापा की शुभकामनाएँ
संत पापा ने विश्व समुद्र दिवस का स्मरण दिलाते हुए सभी नाविकों एवं मछुवारों की याद की। उन्होंने उनके एवं उनके परिवारवालों तथा उनकी आध्यात्मिक मदद हेतु नियुक्त पुरोहितों के लिए प्रार्थना की। उन्होंने उन लोगों के लिए विशेष प्रार्थना की जो समुद्र में कठिन परिस्थितियों से जूझ रहे हैं साथ ही, समुद्र को प्रदूषण से बचाने हेतु कार्य कर रहे हैं।
विभिन्न दलों का अभिवादन
उसके बाद उन्होंने सभी विश्वासियों का अभिवादन किया, खासकर, चेस्तोकोवा की तीर्थयात्रा पर रेडियो मरिया परिवार के सदस्यों का अभिवादन किया। उन्होंने फिलिपींस के वेदी सेवकों, पादुवा के युवाओं, ब्रेशा और स्काउट्स के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों तथा ब्राजील के लोगों का भी अभिवादन किया।
अंत में उन्होंने सभी से प्रार्थना का आग्रह करते हुए उन्हें शुभ रविवार की मंगलकामनाएं अर्पित की।