खोज

2024.08.07 एसएफएक्स सेमिनरी बिल्डिंग में आधिकारिक पीएफएस2024 स्मृति चिन्हों के साथ स्वयंसेवक 2024.08.07 एसएफएक्स सेमिनरी बिल्डिंग में आधिकारिक पीएफएस2024 स्मृति चिन्हों के साथ स्वयंसेवक 

संत पापा फ्राँसिस की सिंगापुर यात्रा के लिए तैयारियाँ जारी

संत पापा फ्राँसिस के सिंगापुर आगमन में 40 दिन से भी कम समय बचा है, इसलिए महाधर्मप्रांत उनकी यात्रा के लिए व्यापक तैयारियाँ कर रहा है। विभिन्न समितियों के स्वयंसेवक शहर में अब तक के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक का आयोजन कर रहे हैं।

लीकास न्यूज़

वाटिकन सिटी, बुधवार 7 अगस्त 2024 : सिंगापुर महाधर्मप्रांत की आधिकारिक न्यूज़ साइट काथलिक न्यूज़ एसजी ने बताया कि काथलिक फ़ाउंडेशन ने संत पापा फ्राँसिस सिंगापुर 2024 की आधिकारिक स्मारिकाएँ जारी की हैं।

इस रेंज में टी-शर्ट, छाते, टोपी, पानी की बोतलें, बिजली के पंखे और सीमित-संस्करण वाली प्रार्थना किट शामिल हैं। ये किट ऑनलाइन और तीन पॉप-अप स्टोर पर उपलब्ध हैं।

संत पापा द्वारा मनाये जाने वाले मिस्सा समारोह के लिए गायक मंडला में पल्लियों और काथलिक स्कूलों के 1,600 गायक शामिल हैं। गायक मंडली ने 5 जुलाई को रिहर्सल शुरू की। विभिन्न जिलों का प्रतिनिधित्व करने वाले छह गिरजाघऱों में अभ्यास आयोजित किए जाते हैं।

सितंबर में एक अंतिम रिहर्सल में गायक मंडली और स्कूलों के ब्रास बैंड को एक साथ लाया जाएगा, जिससे 1,800 सदस्यों का एक समूह बनेगा।

स्टेडियम उपसमिति ने 21 जुलाई को नेशनल स्टेडियम को पवित्र मिस्सा समारोह के लिए तैयार करने हेतु बैठक की। बैठक में वार्डन, सुरक्षा, यातायात नियंत्रण और चिकित्सा टीमों को संगठित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कार्यक्रम सुचारू रूप से चले।

मीडिया और संचार उपसमिति अप्रैल के अंत से ही पापल यात्रा के बारे में जानकारी प्रसारित कर रही है।

इस टीम में लेखक, वीडियोग्राफर और सोशल मीडिया संपादक शामिल हैं जो डिजिटल और प्रिंट मीडिया में काम कर रहे हैं ताकि जनता को सूचित रखा जा सके और तैयारियों का दस्तावेजीकरण किया जा सके।

टिकटिंग उपसमिति पंजीकरण संबंधी मुद्दों को संबोधित कर रही है और मतपत्र प्रणाली के लिए समूह प्रशिक्षण को बढ़ावा दे रही है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 August 2024, 16:22