फादर फाल्तास: हमें योहन बपतिस्ता की तरह शांति का मार्ग दिखाना चाहिए
वाटिकन न्यूज
येरुसालेम, सोमवार 15 जनवरी 2024 : संत पापा फ्राँसिस ने सशस्त्र संघर्षों को समाप्त करने और "मानवता के खिलाफ अपराध" के रूप में युद्ध की कड़ी निंदा करने की हार्दिक अपील की। संत पापा ने रविवार को देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पेत्रुस महागिरजाघऱ के प्रांगण में उपस्थित तीर्थयात्रियों से कहा,“युद्ध स्वयं मानवता के विरुद्ध एक अपराध है। लोगों को शांति की जरूरत है। दुनिया को शांति की जरूरत है।''
उन्होंने कुछ ही मिनट पहले एक इतालवी टीवी चैनल पर देखे गए एक कार्यक्रम का भी उल्लेख किया, जिसमें पवित्र भूमि की अभिरक्षा के पुरोहित फादर फल्तास अतिथि के रूप में उपस्थित हुए थे। फादर इब्राहिम फ़ल्तास ने "शांति के लिए शिक्षा" की आवश्यकता के बारे में बात की थी।
संत पापा उनसे सहमत हुए और फ्रांसिस्कन भिक्षु की अपील को फिर से शुरू किया। उन्होंने कहा, "हमें शांति के लिए शिक्षित होना चाहिए। ऐसा लगता है कि अभी तक - पूरी मानवता के पास - हर युद्ध को रोकने के लिए पर्याप्त शिक्षा नहीं हैं। आइए, हम हमेशा इस अनुग्रह के लिए प्रार्थना करें: शांति के लिए शिक्षा देना।"
'येसु न्याय और शांति हैं'
जवाब में, फादर फाल्तास ने वाटिकन न्यूज को एक वीडियो संदेश भेजकर इजरायल-हमास युद्ध के कारण पवित्र भूमि में पीड़ित लोगों के लिए चिंता हेतु संत पापा को धन्यवाद दिया।
फादर फाल्तास ने कहा, "अभी,"हमें संत योहन बपतिस्ता से सीखने की ज़रूरत है कि कैसे चिल्लाना है और अनुसरण करने का मार्ग कैसे दिखाना है।"
उन्होंने आगे कहा, येसु ही "मार्ग" हैं। वे क्षमा, न्याय, प्रेम और शांति हैं। अगर हम येसु का अनुसरण करते हैं, तो हमें वास्तव में शांति मिलेगी और कोई युद्ध नहीं होगा।"
उन्होंने वैश्विक स्थिति को "पूरी तरह से भ्रम" बताते हुए कहा कि दुनिया में 60 से अधिक युद्ध चल रहे हैं।
फादर फाल्तास ने अंत करते हुए कहा, "हम शांति से रहना चाहते हैं," "हम येसु का अनुसरण करना चाहते हैं, इसलिए हमें पूरी दुनिया में शांति हासिल होगी।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here