खोज

राफाह के किंडर गार्टन स्कूल में बम ब्लास्ट के बाद का दृश्य राफाह के किंडर गार्टन स्कूल में बम ब्लास्ट के बाद का दृश्य  (AFP or licensors)

गाजा के साथ एकजुटता में जॉर्डन फीका क्रिसमस मनाएगा

जॉर्डन में ख्रीस्तीय फ़िलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए साधारण या फीका क्रिसमस उत्सव मनाएंगे।

वाटिकन न्यूज

जार्डन, मंगलवार 12 दिसम्बर 2023 : जॉर्डन में इस साल क्रिसमस अलग होगा। प्रभु के आगमन का उत्सव में कोई रोशनी नहीं चमकेगी। सीमा पार पीड़ित फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए, देश में ख्रीस्तीय नेताओं के अनुरोध पर, आम तौर पर हर्षोल्लास वाले उत्सवों को मौन रखा जाएगा।

संत पापा फ्राँसिस ने बार-बार गाजा में युद्धविराम का आह्वान किया है, जहां 8 अक्टूबर को इजरायल द्वारा सैन्य अभियान शुरू करने के बाद से 18,000 से अधिक लोग मारे गए हैं।

बाज़ारों, संगीत समारोहों और उपहारों के वितरण सहित उत्सवों को रद्द करने का निर्णय जॉर्डन की कलीसियाओं के परिषद की ओर से आया, जिसने कहा कि उसके समुदाय अपने क्रिसमस समारोहों को प्रार्थना और धार्मिक समारोहों के साथ-साथ गाजा में बच्चों के समर्थन में धन दान करने तक सीमित रखें। गाजा पट्टी में अब तक 10,000 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है।

इसके अलावा, लगभग 2 मिलियन लोग विस्थापित हुए हैं। जाने के लिए कोई जगह नहीं है, न ही भोजन और न ही पानी है। पर्यवेक्षक स्थिति को निराशाजनक, मानवीय आपदा बता रहे हैं।

क्रिसमस के दौरान बेथलेहम भी फीका रहेगा। येसु के जन्म के पारंपरिक स्थल पर कोई क्रिसमस ट्री नहीं होगा। पवित्र भूमि के संरक्षक फादर फ्रांचेस्को पैटोन ने कहा, "हम सादा जश्न मनाएंगे।" इस वर्ष कोई उत्सव नहीं होगा, क्योंकि दुनिया हिंसा के पीड़ितों के लिए बहुत दुखी है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 December 2023, 16:42