खोज

यूनियन ऑफ सुपिरियर जनरल यूआईएसजी के प्रतिनिधि  मिले सन्त पापा फ्राँसिस से,  29.03.2023 यूनियन ऑफ सुपिरियर जनरल यूआईएसजी के प्रतिनिधि मिले सन्त पापा फ्राँसिस से, 29.03.2023 

धर्मसंघी महिलाएँ समय की गंभीर चुनौतियों पर करेंगी चर्चा

रोम में 23-24 अक्टूबर के लिये निर्धारित इंटरनेशनल यूनियन ऑफ सुपीरियर जनरल यूआईएसजी द्वारा आयोजित प्रथम एडवोकेसी फोरम में विश्व की काथलिक धर्मबहनें हमारे युग के ज़रूरी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एकत्रित होंगी।

वाटिकन सिटी

रोम, शुक्रवार, 20 अक्तूबर 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): रोम में 23-24 अक्टूबर के लिये निर्धारित इंटरनेशनल यूनियन ऑफ सुपीरियर जनरल यूआईएसजी द्वारा आयोजित प्रथम एडवोकेसी फोरम में विश्व की काथलिक धर्मबहनें हमारे युग के ज़रूरी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एकत्रित होंगी।

विचाराधीन विषय

प्रथम एडवोकेसी फोरम का शीर्षक हैः "धर्मसंघी महिलाएं: नेतृत्व और विकास", जिसमें यूआईएसजी संगठन सम्पूर्ण विश्व से काथलिक धर्मसंघी महिलाओं की मेज़बानी करेगा, जो सरकारों, अंतर सरकारी एजेंसियों, वाटिकन संस्थानों, विश्वासी समूहों, नागरिक समाज, निजी क्षेत्र के संगठनों, शिक्षाविदों और प्रेस के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत में शामिल होंगी।

काथलिक धर्मबहनों के प्रथम एडवोकेसी फोरम का उद्देश्य एक सहयोगात्मक कार्य योजना की रूपरेखा तैयार करना है जो प्रणालीगत परिवर्तन लाने और हमारे समाज और हमारे ग्रह के सतत विकास के लिए प्रमुख चुनौतियों से निपटने में मदद कर सके।

विचार-विमर्श के लिये निर्धारित विषयों में हमारे समाज और हमारे ग्रह के सामंजस्यपूर्ण विकास को प्रभावित करना शामिल होगा, जिसमें जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता की क्षति, निर्धनता, बेरोज़गारी और सामाजिक असमानता, जबरन प्रवासन और मानव तस्करी, स्वास्थ्य संकट और मानव अधिकारों का उल्लंघन शामिल है।

विकास हेतु प्रतिबद्धता

यूआईएसजी की कार्यकारी सचिव सिस्टर पेट्रीशिया म्यूरे के अनुसार, "काथलिक धर्मबहनें विश्व की सर्वाधिक ज़रूरी मानवीय और विकास चुनौतियों में अग्रिम पंक्ति में हैं।" उन्होंने कहा, "सदियों से हाशिये पर पड़े और कमज़ोर समुदायों का समर्थन करने, पीड़ा में उनका साथ देने और सशक्तिकरण तथा न्याय के लिए उनके संघर्षों में हिस्सा लेने के माध्यम से काथलिक धर्मबहनों ने सामुदायिक जुड़ाव का एक असाधारण मॉडल विकसित किया है, जिससे उनके ज़मीनी स्तर के नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय विकास पहेली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 October 2023, 11:26