खोज

इच्छामृत्यु, सहायता प्राप्त आत्महत्या इच्छामृत्यु, सहायता प्राप्त आत्महत्या 

ऑस्ट्रेलिया: कलीसिया ने प्रस्तावित इच्छामृत्यु कानून पर सवाल उठाया

सिडनी के महाधर्माध्यक्ष ने ऑस्ट्रेलियाई राजधानी क्षेत्र में स्वैच्छिक सहायता प्राप्त मृत्यु की आयु सीमा को घटाकर 14 वर्ष करने वाले प्रस्तावित कानून के खिलाफ कड़ी आलोचना की है।

सिडनी, सोमवार 03 जुलाई 2023  (वाटिकन न्यूज़) : सिडनी के महाधर्माध्यक्ष एंथोनी फिशर ने चेतावनी दी है कि ऑस्ट्रेलियाई राजधानी क्षेत्र (एसीटी) द्वारा 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को स्वैच्छिक सहायता प्राप्त मृत्यु (वीएडी) प्राप्त करने की अनुमति देने वाले एक नए कानूनी ढांचे से इच्छामृत्यु "कोई भी व्यक्ति जो इसे चाहता है" के लिए उपलब्ध हो सकती है।

ऑस्ट्रेलिया में स्वैच्छिक सहायता प्राप्त मृत्यु

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया, विक्टोरिया, क्वींसलैंड, तस्मानिया और हाल ही में न्यू साउथ वेल्स (28 नवंबर 2022) के बाद ऑस्ट्रेलियाई राज्य में 31 जनवरी 2023 को ऑस्ट्रेलियाई इच्छामृत्यु कानून अधिनियम 1997 को निरस्त करने के बाद स्वैच्छिक सहायता प्राप्त मृत्यु की शुरुआत की गई थी, जिसने सहायता प्राप्त मृत्यु कानून को गैरकानूनी घोषित कर दिया था, क्षेत्रीय संसदों के माध्यम से पारित किया जाना है।

सभी राज्य इस बात पर सहमत हैं कि व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और वह किसी ऐसी बीमारी, बीमारी या स्थिति से पीड़ित होना चाहिए जिसके कारण उन्हें पीड़ा हो रही है और उसमें स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए।

एसीटी सरकार द्वारा प्रस्तावित प्रस्तावित कानून आयु सीमा को घटाकर 14+ कर देगा और 6 से 12 महीने के बीच मृत्यु के अपेक्षित समय की आवश्यकता को भी खारिज कर देगा जिसे अन्य राज्यों ने लागू किया है।

एसीटी मानवाधिकार मंत्री तारा चीने, जो प्रस्तावित ढांचे का नेतृत्व कर रहे हैं, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को बताया कि बच्चों के पास वयस्कों के समान ही विकल्प होने चाहिए कि वे अपना जीवन कैसे समाप्त करें क्योंकि लाइलाज बीमारियों से पीड़ित 18 वर्ष से कम उम्र के युवा भी जीवन के असहनीय अंत का अनुभव कर सकते हैं।

सुश्री चेनी ने ऑस्ट्रेलिया के अन्य न्यायक्षेत्रों में केवल छह से 12 महीने के बीच की जीवन प्रत्याशा वाले लोगों को ही इच्छामृत्यु दिए जाने की आवश्यकता को मनमाने ढंग से खारिज कर दिया और दिमेंसिया रोगियों के लिए इस योजना का उपयोग करने के लिए दरवाजा खुला छोड़ दिया।

महाधर्माध्यक्ष फिशर: बार और नीचे होता जा रहा है

महाधर्माध्यक्ष फिशर ने प्रस्ताव के खिलाफ कड़ी आलोचना की है।

उन्होंने कहा, "तथ्य यह है कि दुनिया में हर क्षेत्राधिकार जो इच्छामृत्यु के रास्ते पर चला गया है, उसने धीरे-धीरे अपनी सुरक्षा हटा ली है।" "तो, अगर हम एसीटी के शुरू करने के प्रस्ताव के अनुसार शुरू करते हैं, तो बार पहले से ही बहुत नीचे है, वे बिना किसी सुरक्षा के गटर में समाप्त होने जा रहे हैं।"

सिडनी के आर्कबिशप ने यह भी सवाल किया कि 14 साल के बच्चों को गाड़ी चलाने और वोट देने के लिए बहुत छोटा क्यों माना जाता है, लेकिन "जीवन और मृत्यु का निर्णय लेने" के लिए पर्याप्त परिपक्व क्यों माना जाता है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 July 2023, 16:49