पाकिस्तान में बाढ़ से निर्धन सर्वाधिक प्रभावित, कार्डिनल कूट्स
जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी
कराची, शुक्रवार, 2 सितम्बर 2022 (वाटिकन न्यूज़): कराची के सेवानिवृत्त महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जोसफ कूट्स ने इस बात पर गहन चिन्ता व्यक्त की है कि पाकिस्तान में आई भीषण बाढ़ का सर्वाधिक दुष्प्रभाव निर्धन लोगों पर पड़ रहा है। इस बाढ़ से कम से कम तीन करोड़ तीस लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा हज़ारों मकान एवं आवागमन के मार्ग ध्वस्त हो गये हैं।
विगत दो माहों से जारी मूसलाधार वर्षा तथा भीषण बाढ़ के विषय में कार्डिनल कूट्स बताते हैं कि अब तक 1,130 लोग हताहत हुए हैं, जिनमें लगभग 380 नाबालिग बच्चे हैं। उन्होंने कहा, "हर जगह पानी ही पानी है ... बांध, सड़कें, घर, बुनियादी ढांचे, सब कुछ नष्ट हो गये हैं।"
प्राकृतिक प्रकोप
रोम में वाटिकन न्यूज़ से बातचीत के दौरान कार्डिनल कूट्स ने कहा कि इस प्रकार के प्राकृतिक प्रकोपों का सर्वाधिक नुकसान ग़रीब लोग उठाते हैं। उन्होंने कहा कि वर्षा के मौसम में पानी का आना स्वाभाविक है किन्तु विगत दो माहों से लगातार मूसलाधार वर्षा हो रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का कहर विगत तीस वर्षों में कभी नहीं देखा गया था।
कार्डिनल कूट्स ने कहा कि "पाकिस्तान एक बड़ा देश है, जिसकी लंबाई लगभग 1500-1600 किमी है" और "उत्तर में, बहुत ऊंचे पहाड़ हैं, के 2 विश्व का दूसरा सबसे ऊंचा पर्वत है, किन्तु वर्षा उन पर्वतों तक भी पहुंच गई है और पानी पूरे समुद्र में भर गया है तथा "अभूतपूर्व विनाश" कर रहा है।"
राहत कार्यों में लगे सरकार एवं कारितास
कार्डिनल महोदय ने कहा कि इससे पूर्व भी पाकिस्तान में बाढ़ें आईं हैं किन्तु इस वर्ष की बाढ़ की स्थिति बदत्तर है, जिसका दुष्प्रभाव सबसे अधिक निर्धन लोगों को झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, "ग़रीबों के पास कमजोर ढांचे वाले घर हैं, और कीचड़ और पानी सब कुछ नष्ट कर देते हैं।"
कार्डिनल कूट्स के अनुसार, सरकार, सेना और काथलिक उदारता संस्था कारितास की पाकिस्तानी शाखा बाढ़ पीड़ितों को आपातकालीन सहायता मुहैया करा रही हैं, तथापि, "कपड़े और भोजन जैसे अनाज और तेल की तत्काल आवश्यकता है।"
कार्डिनल कूट्स ने विगत रविवार को देवदूत प्रार्थना के अवसर पर पाकिस्तान के बाढ़ पीड़ितों के पक्ष में सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा कहे गये शब्दों के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि कठिन क्षण में सन्त पापा पाकिस्तानी लोगों के बहुत क़रीब हैं तथा ईश्वर से उनके लिये प्रार्थना कर रहे हैं।
कराची के सेवानिवृत्त कार्डिनल जोसफ कूट्स परमधर्मपीठीय कार्यालयों के सुधार हेतु गठित कार्डिनलों की सभा के सदस्य हैं, इसीलिये इस समय वे रोम में हैं।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here