वाटिकन में  संत पापा के साथ विभिन्न धर्मों के नेता और प्रतिनिधि वाटिकन में संत पापा के साथ विभिन्न धर्मों के नेता और प्रतिनिधि 

धर्मगुरुओं द्वारा कोप 26 में जलवायु न्याय पर कार्रवाई का आग्रह

पांच महाद्वीपों के धार्मिक नेताओं ने "सेक्रेड पीपल, सेक्रेड हार्ट" (पवित्र लोग, पवित्र हृदय) नामक एक याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें जलवायु और कोविद-19 संकट के लिए एक संयुक्त प्रतिक्रिया का आग्रह किया है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 27 अक्टूबर 2021 (वाटिकन न्यूज) : जैसे-जैसे कोप 26 नजदीक आ रहा है, दुनिया भर के धार्मिक संगठन कोविद-19 संकट के आलोक में जलवायु परिवर्तन के खिलाफ साहसिक कार्रवाई के लिए अपने आह्वान को तेज कर रहे हैं। 31 अक्टूबर से 12 नवंबर तक स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में आयोजित होने वाले संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन से पहले, पांच महाद्वीपों के सैकड़ों धर्मगुरुओं ने "सेक्रेड पीपल, सेक्रेड हार्ट स्टेटमेंट" पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें जलवायु और कोविद-19 संकट के लिए एक संयुक्त प्रतिक्रिया का आग्रह किया गया है। याचिका अंतर धार्मिक जलवायु और पर्यावरण आंदोलन ग्रीन फेथ द्वारा प्रायोजित है और इसके हस्ताक्षरकर्ताओं में काथलिक और अन्य ख्रीस्तीय नेता शामिल हैं।

तेजी से बढ़ते जलवायु आपातकाल और कोविद-19 से होने वाले नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुए, "विशेष रूप से कमजोर लोगों के लिए", हस्ताक्षरकर्ताओं का कहना है कि "एक बेहतर भविष्य संभव है यदि महामारी और जलवायु संकट के लिए हमारी सामूहिक प्रतिक्रिया करुणा,प्यार और न्याय द्वारा निर्देशित है, एक दूसरे के साथ और पूरी प्रकृति के साथ जुड़े रहकर अच्छा जीवन संभव है।"

पुरानी आर्थिक व्यवस्था को बदलने की जरूरत

धार्मिक नेताओं के अनुसार, स्कॉटलैंड में सरकारों की बैठक उन कार्यों के लिए प्रतिबद्ध होनी चाहिए जो "एक पुरानी आर्थिक प्रणाली को कायम न रखें जो जीवाश्म ईंधन पर निर्भर करती है, जो जंगलों, जल, महासागरों और मिट्टी को नष्ट करती है।" इसके बजाय, "उन्हें अक्षय ऊर्जा विकास में तेजी लानी चाहिए; स्वच्छ पानी और हवा, सस्ती स्वच्छ ऊर्जा और भूमि में उगाए गए अनाज तक सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करना; सुरक्षित परिस्थितियों में कामगारों को परिवार के भरण-पोषण करने वाली मजदूरी देकर रोजगार सृजित करना।"

धार्मिक नेताओं ने जोर देकर कहा कि अमीर देशों को वैश्विक न्यायपूर्ण संक्रमण का समर्थन करने के लिए उत्सर्जन में कमी हेतु बड़ी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और उन लोगों का स्वागत करने के लिए तैयार रहना चाहिए जो कोविद और जलवायु परिवर्तन से विस्थापित होंगे। "करुणा, प्रेम और न्याय के आधार पर काम करने की आवश्यकता हम सभी को है।

दस सुझाव

बयान में दस सुझावों या "मांगों" की सूची दी गई है: स्वच्छ ऊर्जा; अनुकंपा वित्त; रोज़गार; मूलवासियों का आत्मनिर्णय; प्रवासियों के लिए आतिथ्य; पर्यावरण की बहाली, जैव विविधता; जीवाश्म ईंधन और शोषक कृषि से विनिवेश; धनी देशों से जलवायु सुधार; साहसिक धार्मिक समुदाय नेतृत्व।

आम भलाई की सेवा में वित्त

वित्तीय संस्थानों को संबोधित करते हुए, हस्ताक्षरकर्ताओं का कहना है कि उन्हें "शोषक वापसी के आधार पर सिस्टम को त्यागने" की जरूरत है, क्योंकि रुपये "सामान्य भलाई की सेवा करना चाहिए, कमजोरों का शोषण नहीं करना चाहिए, प्रकृति को नष्ट नहीं करना चाहिए, और आय असमानता को बढ़ने से रोकना चाहिए"। इसलिए दुनिया भर के वित्तीय संस्थानों के नेतृत्व से नए जीवाश्म ईंधन और पर्यावरण को नष्ट करने वाले कृषि व्यवसाय में बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण को रोकने का आह्वान किया गया।

2030 तक शून्य उत्सर्जन

धार्मिक नेता आगे सरकारों से लोगों और पृथ्वी की रक्षा करने वाले कानूनों को लागू करने का आग्रह करते हैं। इसके अलावा, वे सबसे धनी देशों से "2030 तक शुद्ध-शून्य ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध हैं और 2050 से पहले एक वैश्विक, नेट शून्य में संक्रमण सुनिश्चित करने के लिए गरीब देशों को वित्त और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण में तेजी लाने के लिए कहते हैं।"

वे भी व्यक्तियों को यह कहते हुए संबोधित करते हैं कि हर व्यक्ति एक अलग और स्वस्थ जीवन शैली के साथ योगदान कर सकता है, उदाहरण के लिए अक्षय ऊर्जा का उपयोग करना और परिवहन के स्थायी साधन चुनना।

पर्यावरण नेतृत्व के मॉडल बनने का संकल्प

अपनी ओर से, धार्मिक नेता "पर्यावरण नेतृत्व के मॉडल" बनने का प्रण करते हैं और जहां संभव हो और जितनी जल्दी हो सके 100% नवीकरणीय ऊर्जा के साथ अपनी सुविधाओं को शक्ति देने और जीवाश्म ईंधन और औद्योगिक कृषि क्षेत्रों और बैंकों को वित्तपोषित करने का वचन देते हैं। वे जलवायु समाधान में निवेश करने का भी वादा करते हैं और वकालत, शिक्षा, नौकरी प्रशिक्षण और अन्य माध्यमों के माध्यम से पृथ्वी को बदलने में भाग लेने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करते हैं।

"स्वस्थ ग्रह, स्वस्थ लोग याचिका"

इस बीच, दुनिया भर में हजारों लोगों ने कोप में विश्व नेताओं को संबोधित "स्वस्थ ग्रह, स्वस्थ लोग याचिका" पर हस्ताक्षर किए हैं। यह पहल लौदातो सी आंदोलन (जिसे पहले वैश्विक काथलिक जलवायु आंदोलन के नाम से जाना जाता था) द्वारा प्रायोजित है और इस साल मई में "लौदातो सी' सप्ताह" के दौरान शुरू किया गया था। याचिका, अन्य बातों के अलावा, जैव विविधता संकट से निपटने और वायु प्रदूषण उत्सर्जन को कम करने के लिए नीति निर्माताओं से अधिक बाध्यकारी समझौतों का समर्थन करती है। इसके अलावा, यह जमीनी स्तर के समुदायों की सक्रिय भागीदारी द्वारा समर्थित अधिक जागरूकता की आवश्यकता पर बल देता है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 October 2021, 15:08