फलीपीन्स  में कोरोनावायरस के मरीज, गिरजाघर में भर्ती फलीपीन्स में कोरोनावायरस के मरीज, गिरजाघर में भर्ती  

फिलीपींस धर्माध्यक्षों ने विश्वासियों की मदद हेतु लॉन्च किया ऐप

फिलीपींस में कोविड-19 आपातकाल गंभीर बना हुआ है। मनिला के महानगरीय क्षेत्र में, फर से तालाबंदी शुरू हो गया। जिसके कारण पवित्र मिस्सा समारोह में लोगों की भागीदारी को निलंबित कर दिया गया और इसलिए, धर्माध्यक्षों ने विश्वास में उनका समर्थन करते हुए, विश्वासियों के यथासंभव निकट रहने के लिए, एक विशेष ऐप लॉन्च करने का निर्णय लिया है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

मनिला, बुधवार 8 सितम्बर,2021 (रेई) : फिलीपींस में कोविड-19 आपातकाल गंभीर बना हुआ है और अब तक इसमें 2.12 लाख संक्रमण और 34 हजार से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं। विशेष रूप से, कोरोनवायरस के वेरिएंट चिंता का विषय हैं, अर्थात् डेल्टा, पहले से ही बहुत व्यापक है, और लाम्ब्डा, जिसका पहला मामला अगस्त के मध्य में पाया गया था। उसी महीने, मनिला के महानगरीय क्षेत्र में, फर से तालाबंदी शुरू हो गया, जिसके कारण पवित्र मिस्सा समारोह में लोगों की भागीदारी को निलंबित कर दिया गया और इसलिए, राष्ट्रीय धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीबीसीपी) ने विश्वास में उनका समर्थन करते हुए, विश्वासियों के यथासंभव निकट रहने के लिए,  एक विशेष ऐप लॉन्च करने का निर्णय लिया है।

नये ऐप का नाम है-"फेथ वॉच ऐप" इस ऐप के माध्यम से ख्रीस्तीयों को युखरीस्तीय समारोहों में ऑनलाइन भाग लेने, पवित्र बाइबिल को पढ़ने, कलीसिया और पल्लियों के समाचारों के साथ अद्यतित रहने और छोटे वीडियो के माध्यम से सामान्य रूप से काथलिक जीवन को गहरा करने में मदद मिलेगी। वे अपने मोबाइल फोन द्वारा ऐप में प्रवेश कर सकते हैं। फिलिपीन धरमाध्यक्षीय सम्मेलन के सामाजिक संचार कार्यालय के निदेशक धर्माधअयक्ष पेड्रो क्विटोरियो ने बताया कि ऐप का उद्देश्य 'मिसियो एद जेंट्स' के परिप्रेक्ष्य में "व्लॉग्स और अन्य विशिष्ट सामग्री के माध्यम से गैर-विश्वासियों तक पहुंचना" भी है।

धर्माध्यक्ष पेड्रो ने कहा, "यह नया उपकरण एक उपहार है जिसे राष्ट्रीय काथलिक कलीसिया ने फिलीपींस में ख्रीस्तीय धर्म के आगमन की 500 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सभी के लिए बनाया है।" इस वर्ष समारोह का आदर्श वाक्य है "देने के लिए दिया गया उपहार" जो उक्त सुसमाचार पद से प्रेरित है, "स्वतंत्र रूप से आपने प्राप्त किया है, अतः आप स्वतंत्र रूप से दें। आखिरकार, 'मिसियो एड जेंट्स' साइबरस्पेस से भी संबंधित है," धर्माध्यक्ष क्विटोरियो ने कहा कि नया ऐप अंद्रोइद और इओस दोनों उपकरणों में उपलब्ध, सीबीसीपी की वेबसाइट और सोशल नेटवर्क के माध्यम से, आज, 8 सितंबर, धन्य कुवांरी मरियम के जन्म दिन से प्रस्तुत किया जाएगा।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 September 2021, 15:07