वियतनाम में स्वास्थ्यकर्मी अपनी बारी के इंतजार में वियतनाम में स्वास्थ्यकर्मी अपनी बारी के इंतजार में  

वियतनाम में महामारी से संघर्ष में धर्मबहनें पहली पंक्ति पर

वियतनाम के डोंग नाई में विभिन्न धर्मसमाजों की 80 धर्मबहनें कोविड-19 मरीजों की सेवा भौतिक एवं आध्यात्मिक रूप से कर रही हैं।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वियतनाम, शनिवार, 7 अगस्त 2021 (वीएनएस)- कोविड-19 के करीब 123,000 मामलों के साथ डोंग नाई प्रांत, हो चि मिन्ह सिटी एवं बिन्ह डौंग के साथ महामारी का उपकेंद्र बन गया है। जुआन लोक धर्मप्रांत के अनुरोध पर, लगभग एक सप्ताह से धर्मबहनें क्षेत्र के अस्पतालों और क्वारेनटाईन केंद्रों में सेवा कर रही हैं।

इस कार्य को शुरू करने से पूर्व धर्मबहनों ने रोगियों को सेवा देने हेतु स्वस्थ और मनोवैज्ञानिक सहयोग देने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। धर्मबहनें लोगों को एकाकी में रहने हेतु मदद देती हैं; कोरोनावायरस के संदिग्ध मामलों के लिए चिकित्सा जांच तक पहुंच की सुविधा प्रदान करती हैं; टीकाकरण अभियान में सहयोग करती हैं; वे अपने स्वास्थ्य की स्थिति की निगरानी के लिए कोविड जाँच करती हैं और रोगी आँकड़े को दिन में 24 घंटे अपडेट करती हैं। इसके साथ ही धर्मबहनें, संस्था की सफाई एवं स्वच्छता तथा मेडिकल के अपशिष्ट को हटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमेशा ध्यान देती हैं कि मरीजों की मदद में कमी न हो।

धर्मबहनों में से एक ने उका न्यूज से कहा, "मैं शांति में हूं क्योंकि ईश्वर मेरे साथ हैं। रोगी मेरे भाई और बहन हैं, जिन्हें सभी लोगों से प्रेम एवं मदद की अति आवश्यकता है। कई धर्मसमाजियों के लिए स्वयंसेवक बनना एक आध्यात्मिक समृद्धि का अवसर है। उन्होंने कहा, "डॉक्टरों एवं नर्सों से हम समुदाय के लिए त्याग का एक ज्वलंत उदाहरण सीखती हैं। हम न केवल देनेवाले हैं बल्कि ग्रहण भी करती हैं। कुछ धर्मबहनों को स्कूल घर में स्थापित क्वारेनटीन केंद्र में जिम्मेदारी दी गई है। यह एक तीन मंजिला इमारत है जिसमें एक सौ लोगों को रखा गया है। धर्मबहनें उनके लिए हर दिन भोजन पहुँचाती हैं, साथ ही, वहाँ सनिटाईज भी करती हैं।"  

धर्मबहन ने कहा, "हम बहुत प्रार्थना करती हैं ताकि मरीज ईश्वर की प्रेमी उपस्थिति एवं उनके समर्थन को महसूस कर सकें, क्योंकि कोरोनावायरस से पीड़ित होने के कारण वे अकेले और परित्यक्त रहने के लिए मजबूर हैं। दिनभर सेवा देने के बाद धर्मबहनें ईश्वर के संत जॉन के अस्पताल धर्मसमाज द्वारा संचालित स्वास्थ्य केंद्र में विश्राम हेतु लौटती हैं।"

गौरतलब है कि वियतनाम, महामारी के पहले चरण में बहुत कम संक्रमित था किन्तु, इस साल अप्रैल के अंत से तथाकथित "डेल्टा" संस्करण के प्रसार के कारण यहाँ मामलों में अचानक वृद्धि देखी गई है, जिसने विशेष रूप से एशिया को प्रभावित किया है। इस समय देश में 1,89,000 संक्रमित मामले हैं जबकि मौतों की संख्या 2,720 है।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 August 2021, 15:43