युवाओं द्वारा सेवा के कार्य युवाओं द्वारा सेवा के कार्य  

महामारी के दौरान राँची महाधर्मप्रांत में करूणा के कार्य

महमारी की स्थिति में राँची धर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष ने जरुरतमंद लोगों के लिए करूण के कार्य किये।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार, 23 अगस्त 2021 (रेई) कोविड-19 महामारी के दौरान राँची महाधर्मप्रांत की कलीसिया ने जरुरतमदों की सेवा हेतु अपने हाथों को खुला रखते हुए झारखंड की राजधानी राँची के निकट गरीबों के बीच जरूरत की चीजों बांटीं।

राँची महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्य फेलिक्स टोप्पो ने राँची से 18 कि. मी. की दूरी नगड़ी प्रखण्ड के अन्तर्गत बरसा,पतराचौली और केसारो गाँवों में गरीबों किसानों के बीच जरुरमंत चीजों का वितरण किया।

स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अजय ने नगड़ी प्रखण्ड को गाँवों में महाधर्माध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें लोगों से दैनिक जीवन की स्थिति से अवगत कराया। गरीबों की स्थिति को देखते हुए राँची के महाधर्मप्रांत के सहायक धर्माध्यक्ष थेयोदोर महस्केरेन्स ने राँची धर्मप्रांत के काथलिक युवाओं संघ के सदस्यों के संग मिलकर गरीबों के बीच जरुरत की चीजों को वितरण करने का निर्णय लिया।

महाधर्माध्यक्ष की अगुवाई में काथलिक युवा संघ ने नेता कुलदीप तिर्की और अन्य सदस्यों ने तीन गांवों बरसा, पतराचौली और केसारो के 215 जरुरतमंद परिवारों को चिन्हित करते हुए, उन्हें 15 दिन के लिए राशन उपलब्ध कराये जिसमें चावल दाल, चना, सोयबीन, और पकाने के तेल शामिल हैं।   

कुलदीप तिर्की ने कहा कि यह राशन कलीसिया की ओर से उपहार है जो नेक हृदयी लोगों की उदारता से संभव हो पाया है। महाधर्माध्य फेलिक्स ने कहा, “कलीसिया जरुरत में पड़े लोगों की चिंता करती और उनकी मदद हेतु अपने कदम सदैव आगे बढ़ाती है।” उन्होंने लाभुकों को आशीष और शुभकामनाएं देते हुए आग्रह किया कि वे कलीसिया के उदार दिल लोगों के लिए प्रार्थना करें।

कुलदीप ने सेवा के इस नेक कार्य में हाथ बंटाने वाले सभी लोगों के प्रति शुक्रिया के भाव व्यक्त किये। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 August 2021, 16:37