समुद्र समुद्र 

जलवायु न्याय के लिए पोलैंड से स्कॉटलैंड की तीर्थयात्रा

जलवायु परिवर्तन का सामना करने एवं इससे सबसे अधिक प्रभावित लोगों के प्रति एकात्मता व्यक्त करने हेतु एक ख्रीस्तीय एकता तीर्थयात्रा का आयोजन किया गया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

पोलैंड, बुधवार, 18 अगस्त 2021 (वीएनएस)- यात्रा की शुरूआत पोलैंड के जिएलोना गोरा से हुई और इसका समापन स्कॉटलैंड के ग्लासगो में होगा। संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित जलवायु सम्मेलन के पूर्व इस तीर्थयात्रा को सम्पन्न किया जा रहा है।  

जलवायु न्याय के लिए पाँचवीं ख्रीस्तीय एकता तीर्थयात्रा की शुरूआत शनिवार को पोलैंड के जिएलोना गोरा से हुई जो नवंबर में होनेवाले वार्षिक संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन (कोप 26) के लिए तीर्थयात्रा के प्रतिभागियों को स्कॉटलैंड के ग्लासगो ले जाएगी।

तीर्थयात्रा में करीब 30 तीर्थयात्री भाग ले रहे हैं जिसमें वेस्टफालिया की प्रोटेस्टंट कलीसिया, पोलैंड के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन, पोलैंड की एवंजेलिकल कलीसिया, बर्लिन की एवंजेलिक कलीसिया के धर्माध्यक्ष और ब्रैंडेनबर्ग क्रिश्चियन स्टेबलिन के सदस्य हैं। दल 77 पड़ावों के साथ कुल 1,450 किलो मीटर की दूरी तय करेगी।  

जलवायु संकट

बेल्जियम के काथलिक समाचार वेबसाईट में बतलाया गया है कि ख्रीस्तीय एकता तीर्थयात्रा का उद्देश्य इस बात पर प्रकाश डालना है कि महामारी के कारण प्रदूषण और पर्यावरणीय रूप से हानिकारक गतिविधियों में क्षणिक कमी के बावजूद, सामान्य स्थिति में लौटने के साथ-साथ संसाधनों की अत्यधिक खपत, लाखों पौधों और जानवरों का एक चौंकानेवाला एवं मौन रूप से विलुप्त होना एक गंभीर जलवायु संकट है।

वे परिस्थिति की गंभीरता पर बल देना चाहते हैं ताकि लोग संकट का सामना करने हेतु हर संभव प्रयास करें एवं सबसे अधिक प्रभावित लोगों को एकजुटता प्राप्त करने का आश्वासन दें।

परिवर्तन हेतु वैश्विक प्रयास

ग्रेट ब्रिटेन 31 अक्टूबर - 12 नवंबर 2021 को ग्लासगो में 26वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (कोप 26) की मेजबानी करेगा।

कोप 26 शिखर सम्मेलन विश्वभर के 190 नेताओं को एक साथ लायेगा, इस आशा से, कि जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौता एवं यूएन रूपरेखा सम्मेलन के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु कार्य करने पर सहमति बनायी जा सके।

शिखर सम्मेलन की अगुवाई में, राष्ट्रीय सरकारों, नागरिक समाज, कंपनियों और जलवायु परिवर्तन की अग्रिम पंक्ति के लोगों के प्रतिनिधियों ने जलवायु कार्रवाई के लिए गति लाने हेतु दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बैठकें की हैं।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

18 August 2021, 16:06