प्रकृति प्रकृति 

फिलीपींस की कलीसिया द्वारा सृष्टि के मौसम का समर्थन

ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र की निराशाजनक रिपोर्ट के मद्देनजर, फिलीपींस के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने विश्वासियों से इस साल के सृष्टि के मौसम की पहल में शामिल होने और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ कार्रवाई पर दुनिया के नेताओं के लिए एक याचिका पर हस्ताक्षर करने का आग्रह किया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

फिलीपींस, बृहस्पतिवार, 26 अगस्त 2021 (वीएनएस)- फिलीपींस की काथलिक कलीसिया में संत पापा फ्रांसिस के प्रेरितिक विश्व पत्र लौदातो सी के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया है तथा सभी से आग्रह किया गया है कि आनेवाले सृष्टि के मौसम में सभी लोग भाग लें तथा "स्वस्थ ग्रह और स्वस्थ लोगों" के लिए कार्रवाई हेतु विश्व नेताओं की एक याचिका पर हस्ताक्षर करें।

मानवता के लिए एक लाल कोड

फिलीपींस में काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष, दावाओं के महाधर्माध्यक्ष रोमुलो वाल्लेस ने मंगलवार को प्रेषित प्रेरितिक पत्र में लोगों का आह्वान किया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुटेर्रेस की चेतावनी की ओर ध्यान आकृष्ट किया जिन्होंने जलवायु परिवर्तन पर यूएन अंतर-सरकारी पैनल का हवाला देते हुए कहा था कि यह "मानवता के लिए रेड कोड" है।

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि अध्ययन दिखलाता है कि दुनिया खतरनाक रूप से अपरिवर्तनीय ग्लोबल वार्मिंग के करीब है जो स्पष्ट रूप से मानवीय गतिविधियों के कारण हुई है"। इसी पृष्टभूमि पर हम हमारे आमघर के नवीनीकरण जो रसातल के कगार पर है सृष्टि के मौसम को मनाने के लिए बुलाये गये हैं।

सृष्टि का मौसम

फिलीपींस के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन का यह निमंत्रण, विश्वव्यापी कलीसिया द्वारा मनाये जानेवाले वार्षिक सृष्टि के मौसम उत्सव के पूर्व आया है। इसकी शुरूआत 1 सितम्बर, सृष्टि के लिए विश्व प्रार्थना दिवस को होगी एवं समापन 4 अक्टूबर को पर्यावरण के संरक्षक संत फ्राँसिस असीसी के पर्व के दिन होगा। इस वर्ष के समारोह की विषयवस्तु है, "सभी के लिए एक घर? ईश्वर के घर को नवीनीकृत करना”। धर्माध्यक्षों ने सृष्टि के मौसम के उत्सव को अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में रखा है जब आदिवासियों का रविवार मनाया जाता है।  

महाधर्माध्यक्ष वाल्लेस ने संत पापा फ्राँसिस के शब्दों को याद किया जिन्होंने कहा है कि सृष्टि का मौसम "विश्वासियों के व्यक्तिगत एवं सामुदायिक अवसर प्रदान करता है कि वे सृष्टि की देखभाल करनेवाले के रूप में अपनी बुलाहट को पुष्ट कर सकें। यह ईश्वर के अनोखे कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद देने का अवसर है जिसकी देखभाल तथा सुरक्षा के लिए उन्होंने उसे हमें सौंपा है, साथ ही साथ विश्व जिसमें हम रहते हैं उसके खिलाफ पाप करने के लिए क्षमा मांगने का अवसर भी है।”

लौदातो सी के मद्देनजर फिलीपींस के धर्माध्यक्षों ने विश्वासियों से तीन चीजों का आग्रह किया है – उन्होंने विश्वासियों को अपने परिवारों, समुदायों एवं पल्लियों में सृष्टि के मौसम को मनाने का आह्वान किया है।

धर्माध्यक्षों ने राष्ट्रीय स्तर पर लौदातो सी कार्यक्रमों को आयोजित करने का प्रोत्साहन दिया है तथा लौदातो सी 7 वर्षीय कार्ययोजना तैयार करने की सलाह दी है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 August 2021, 16:21