फिलीपींस कारितास फिलीपींस कारितास 

कालूकन धर्मप्रांत ने भूखमरी और कुपोषण के खिलाफ अभियान जारी किया

"भूखों को खिलाना" एक करुणा का कार्य है किन्तु फिलीपींस के कालूकन धर्मप्रांत में यह एकजुटता अभियान का शीर्षक है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

फिलीपींस, मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (रेई)- इस अभियान के द्वारा सबसे गरीब एवं बेघर लोगों की आवश्यकताओं को पूरी करने की कोशिश की जा रही है। वास्तव में, कोविड-19 संक्रमण बढ़ने के कारण अगले 6 से 20 अगस्त तक लॉकडाउन रहेगा। कोविड-19 के "डेल्टा वारियेंट" के शीघ्रता से फैलने के कारण करीब 5,56,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं और करीब 8,300 लोगों की मौत हो गई है। अतः कालूकन के धर्माध्यक्ष मोसिन्योर पाब्लो विजिलियो डेविड ने प्रस्ताव रखा है कि खाद्य बैंक को सुदृढ़ किया जाए ताकि जब लॉकडाउन होगा तब सबसे असहाय लोग भोजन प्राप्त कर सकेंगे।

धर्माध्यक्ष ने कहा, "गरीबों के लिए, लॉकडाउन का अर्थ है भूखमरी, खासकर, उन लोगों के लिए जो रोज काम करते और रोज वेतन पाते हैं।" उन्होंने कहा, "एकत्र किए गए दान को क्षेत्र के सबसे गरीब क्षेत्रों में स्थित 15 धर्मप्रांतीय मिशनरी केंद्रों के खाद्य बैंकों में भेजा जाएगा। मैं प्रत्येक को निमंत्रण देता हूँ कि भूखमरी एवं कुपोषण से लड़ने हेतु अपना सहयोग दें तथा सभी से अपील करता हूँ कि हमारे सामुदायिक मदद केंद्र की मदद करें।"     

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब फिलीपींस को सामुदायिक क्वारेनडाईन या लॉकडाउन का सामना करना पड़ा है। 2020 में पहला लॉकडाऊन मार्च और अप्रील के बीच तथा दूसरा लॉकडाउन अगस्त में हुआ था। बाद में शॉपिंग सेंटर और गैर-आवश्यक गतिविधियों को फिर से खोलने के बाद संक्रमण में वृद्धि हुई थी। उसके बाद 2021 में अप्रील में पुण्य सप्ताह के दौरान लॉकडाउन किया गया था। अब फिर से लॉकडाउन किये जाने का समय है जब वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है। अब तक संक्रमित लोगों की संख्या 1.6 मिलियन है, जबकि मरने वालों की संख्या 28 हजार हो चुकी है। देश में 7.2 प्रतिशत लोग वैक्सिन ले चुके हैं। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 August 2021, 15:52