खोज

करीतास लेबनान के सदस्य करीतास लेबनान के सदस्य 

लेबनान की मदद हेतु करीतास इटली की पहल

लेबनान में बेरूत के तट पर भारी विस्फोट के एक साल बाद, जिसमें करीब 200 लोगों की मौत हो गई थी और 7 हजार लोग घायल हुए थे, उनकी मदद हेतु कई उदार लोगों एवं संगठनों ने अपना हाथ बढ़ाया था जिनमें करीतास इटली भी शामिल है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

इटली, बुधवार, 4 अगस्त 2021 (वीएनएस)- करीतास इटली द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 4 अगस्त 2020 को 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट के विस्फोट से 7 हजार लोग घायल थे और करीब 3 लाख लोग बेघर हो गये थे। कोविड-19 महामारी के कारण अब आर्थिक, राजनीतिक एवं सामाजिक संकट तीन गुणा बढ़ गया है। अक्टूबर 2019 से, लेबनानी पाउंड ने अपने मूल्य का 90% खो दिया है, सकल घरेलू उत्पाद 2018 में 55 बिलियन से गिरकर 2020 में 33 हो गया और मुद्रास्फीति 100% से अधिक हो गई है।

लोग अत्यधिक गरीबी और भूखमरी के शिकार हैं, करीब 3 मिलियन से अधिक गरीब लोग (लगभग 6 मिलियन की आबादी में से) हैं और आधे सीरियाई शरणार्थी हैं।

करीतास इटली ने एकात्मता की अपील करते हुए लेबनान की मदद हेतु अनुदान संग्रह का आह्वान किया है।  

इटली के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की मदद एवं काथलिक कलीसिया के अन्य उदार संगठनों की सहायता से करीतास इटली, लेबनान के दो जिलों की मदद कर रहा है ˸ पहला है विस्फोट से प्रभावित लोगों को और दूसरा सामाजिक–आर्थिक एवं शरणार्थी संकट झेल रहे लोगों को।

करीतास के द्वारा अगस्त 2020 से जून 2021 तक 3,708 स्वच्छता किट, 7,712 भोजन पैकेट और 2,42,145 लोगों को गरम भोजन बांटा गया है। इन कामों को करने के लिए 1,541 स्वयंसेवकों ने मदद दी है। 71,999 दवाएँ बांटे गये हैं एवं 7,322 चिकित्सा परामर्श उपलब्ध किये गये हैं।

1,282 घर एवं 1 प्राथमिक तथा मध्यामिक स्कूल घर पुनर्निर्मित किया गया है, 19 व्यवसायिक कार्यों को बचाया गया है तथा दो स्कूलों के बेरोजगार परिवारों के बच्चों को स्कॉलरशीप देकर सहयोग दिया गया है। करीतास का कार्य जारी है और यह फरवरी 2022 तक चलेगा किन्तु संकट को देखते गतिविधियाँ जारी रखी जा सकती हैं।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 August 2021, 15:56