हैती में भूकंप की स्थिति हैती में भूकंप की स्थिति  

हैती भूकंप पीड़ितों की सहायतार्थ एजेंसियों की भीड़

पश्चिमी हैती में आए 7.2 भूकंप के में इमारतों की क्षति हुए जिसमें मलबे में दबकर सैकड़ों लोग मारे गए हैं जबकि कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, रोमवार, 16 अगस्त 2021 (रेई) रिक्टर पैमाने पर 7.2 के भूकंप ने पश्चिमी हैती में तबाही मचाई है जिसमें सौकड़ों लोगों के मारे जाने की खबर है।

भूकंप ने सेंट लुइस डू सूद के उत्तर-पूर्व में बारह किलोमीटर की दूरी पर घरों, स्कूलों, चर्चों और अन्य इमारतों को ध्वस्त कर दिया। हजारों तस्वीरें, तबाही के मंजर और देश में हुई दुःख तबाही को बयां करते हैं। इस भूकंप में आये शक्तिशाली झटकों को कैपिटल पोर्ट औ प्रिंस में 125 किलोमीटर दूर तक महसूस किया गया।

हैती के नए प्रधान मंत्री एरियल हेनरी ने राज्य में एक महीने के राष्ट्रव्यापी आपातकाल की घोषणा की है। उन्होंने कहा, “हम भूकंप से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए तेजी से हर संभव आवश्यक प्रयास करेंगे। फिलहाल प्राथमिकता मलबे में दबे हुए लोगों को बचाने की है।”

हैती में आये भूकंप की तबाही के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, “मैं इस विनाशकारी भूकंप से दुखी हूं।” उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि भूकंप से पीड़ितों के लिए यूएस इंटरनेशनल एड एजेंसी, यूएसएआईडी के माध्यम त्वरित जरूरी सहायता और सहयोग भेज रहा है।

विदित हो की सन् 2010, हैती में 7.1 की तीव्रता से आये भूकंप में करीबन 200,000 लोग मारे गए थे। हैती कभी भी उस आपदा से पूरी तरह से उबर नहीं पाया और न ही उस भूकंप में हुई क्षतिपूर्ति की भरपाई और पुनर्निर्माण ही कर पाया।

हैती अपने को भविष्य में आने वाले और संकट के लिए भी तैयार कर रहा है, क्योंकि उष्णकटिबंधीय तूफान ग्रेस सोमवार को इसके तटीय प्रांतों से टकराने वाला है जिसमें भूस्खलन के अनुमान लगाये जा रहे हैं। गंभीर रूप से पीड़ित देश की आबादी को अमेरिका और दुनिया के भिन्न देशों से सहायता की सख्त जरूरत है। वहीं भूकंप पीड़ितों को सहायता हेतु उपलब्ध संसाधनों को पहले ही निश्चित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 August 2021, 15:40