खोज

लौदातो सी आंदोलन समेकित और नवीनीकृत

गुरुवार से ग्लोबल काथलिक पर्यावरण आंदोलन को लौदातो सी आंदोलन के नाम से जाना जाएगा। जलवायु और अभिन्न पारिस्थितिकी इस आंदोलन के केंद्र में हैं, जो हमारे आम घर की देखभाल पर संत पापा फ्राँसिस के ऐतिहासिक विश्वपत्र से अपना संकेत लेता है। वाटिकन न्यूज के साथ बात करते हुए, लौदातो सी आंदोलन के कार्यकारी निदेशक, टॉमस इंसुआ, एक गहन पारिस्थितिक रूपांतरण के उद्देश्य से एक "धर्मसभा यात्रा" के बारे में बोलते हैं। जैसा कि आंदोलन अपने आप को नवीनीकृत करना जारी रखता है, संत पापा फ्राँसिस इसके कार्य के लिए धन्यवाद

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार,31 जुलाई 2021(वाटिकन न्यूज) : लौदातो सी आंदोलन, "हमारे आम घर की देखभाल करने, जलवायु और पारिस्थितिक न्याय प्राप्त करने के लिए काथलिक समुदाय को प्रेरित करने और संगठित करने के लिए अपने नए मिशन वक्तव्य के साथ, नए उद्देश्यों की रूपरेखा तैयार करता है। लौदातो सी आंदोलन मूल रूप से ग्लोबल काथलिक जलवायु आंदोलन के रूप में जाना जाता है।

आंदोलन का जन्म

आंदोलन की स्थापना 2015 में 17 काथलिक संगठनों के एक समूह और विश्व के शैक्षणिक संस्थानों और नागरिक समाज के 12 प्रतिनिधियों द्वारा की गई थी। यह आंदोलन आम घर की देखभाल में उसी वर्ष प्रकाशित संत पापा फ्राँसिस के विश्वपत्र ‘लौदातो सी’ के उपदेशों के प्रति वफादार प्रतिक्रिया में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। आज, छह साल बाद, लौदातो सी आंदोलन में 800 से अधिक विविध संस्थाएं शामिल हैं। हाल ही में, आंदोलन ने "18 महीने से अधिक लंबी आत्म परख की यात्रा" शुरू की। आंदोलन के सह-संस्थापक और कार्यकारी निदेशक टॉमस इंसुआ ने वाटिकन न्यूज को समझाया कि 18 महीने के दौरान आंदोलन की पहचान, मिशन, नाम और संरचनाओं पर मनन-चिंतन और विचार विमर्श किया गया।

इंसुआ ने कहा, " विचार वमर्श के दौरान जो उभर कर आया वह यह था कि ग्लोबल काथलिक क्लाइमेट मूवमेंट नाम, जिसने हमें शुरुआत में अच्छी तरह से सेवा दी, लौडाटो सी विश्वपत्र के समर्थन में व्यापक कार्य को प्रतिबिंबित नहीं करता था।" "तो एक लंबी विवेक प्रक्रिया के बाद हमने समझ लिया कि नाम लौदातो सी मूवमेंट होना चाहिए।" उन्होंने कहा, "नाम का उद्देश्य हमारे सामान्य घर की देखभाल के लिए बेहतर काम, अधिक समग्र कार्य को प्रतिबिंबित करना है जो हम हाल के वर्षों में कर रहे हैं। एकीकृत पारिस्थितिकी और पारिस्थितिक रूपांतरण का व्यापक कार्य, जो हम लौदातो सी की सेवा में कर रहे हैं।" 25 संभावनाओं की सूची में से नया नाम चुना गया था।

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के अध्यक्ष लोर्ना गोल्ड ने गुरुवार को एक ऑनलाइन बैठक में बदलाव पेश किया और कहा, "यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि मिशन को पारिस्थितिक न्याय की अवधारणा को शामिल करने के लिए व्यापक किया जा रहा है, जो लौदातो सी की भावना पर आधारित है, जहां 'सब कुछ आपस में जुड़ा हुआ है'।"

लौदातो सी आंदोलन के लिए नया लोगो
लौदातो सी आंदोलन के लिए नया लोगो

संत पापा की ओर से "धन्यवाद"

जैसा कि आंदोलन नवीकरण की प्रक्रिया को जारी रखता है, संत पापा फ्राँसिस ने स्वयं प्रोत्साहन के शब्द प्रस्तुत किए। कार्यकारी निदेशक इंसुआ ने वाटिकन न्यूज को बताया कि आंदोलन ने संत पापा को पत्र लिखकर उन्हें चिंतन एवं आत्मपरख की प्रक्रिया के बारे में सूचित किया और उनके इनपुट की मांग की, साथ ही आगे बढ़ने और नाम बदलने से पहले उनका आशीर्वाद मांगा। संत पापा ने एक संक्षिप्त प्रतिक्रिया लिखी। अपने संदेश में, संत पापा ने समग्र पारिस्थितिकी को बढ़ावा देने के अपने मिशन के लिए और कलीसिया एवं दुनिया को दी गई सहायता के लिए आंदोलन को धन्यवाद दिया। इंसुआ ने भी, संत पापा फ्राँसिस की आशा का उल्लेख किया कि ‘लौदातो सी’ पुस्तकालय की शेल्फ पर नहीं रह सकते हैं, लेकिन एक जीवित दस्तावेज बन सकते हैं।

लौदातो सी आंदोलन के लिए संत पापा फ्राँसिस के शब्द
लौदातो सी आंदोलन के लिए संत पापा फ्राँसिस के शब्द

लौदातो सी को समुदायों में लाना

अपने नए नाम और नए मिशन विवरण के अलावा, लौदातो सी आंदोलन ने नए बयान की भी पहचान की। एक हाइब्रिड आंदोलन जो संगठनों और जमीनी स्तर के सदस्यों दोनों को एक साथ लाता है। नई पहचान विवरण इस प्रकार है:

जीसीसीएम पवित्र आत्मा के नेतृत्व वाला आंदोलन बनना चाहता है जो काथलिकों को अपने घोषित मिशन को पूरा करने के लिए एक साथ लाता है। यह आंदोलन दुनिया भर से काथलिक (1) संगठनों और (2) जमीनी स्तर के सदस्यों की एक विस्तृत श्रृंखला को एक साथ लाता है। ये सदस्य पारिस्थितिक परिवर्तन की यात्रा पर विश्वव्यापी कलीसिया के साथ एक साथ चलते हैं। विविधता में एकता की तलाश करते हुए, संगठनात्मक और जमीनी स्तर के सदस्य "पृथ्वी के रोने और गरीबों के रोने" के जवाब में प्रार्थना करने, सहयोग करने के लिए एक साथ आते हैं। सहायता की भावना से निर्देशित, जब समय और संदर्भ सही होते हैं, तो वे स्थानीय लौदातो सी 'सर्किलों और अध्यायों के साथ सह-निर्माण या संलग्न होते हैं और लौदातो सी' को जीवन में लाने के लिए कई तरह की पहलों पर वैश्विक आंदोलन से जुड़ते हैं।

परिवर्तनों की घोषणा करते हुए एक बयान में, लौदातो सी आंदोलन ने कहा, "एक नए नाम, बेहतर परिभाषित मूल्यों और एक स्पष्ट मिशन वक्तव्य के साथ, यह आंदोलन इस बात को बढ़ाने के लिए तत्पर है कि काथलिक और दुनिया भर में अच्छे लोग अपने समुदायों में हर दिन के जीवन में लौदातो सी को लायें।

लौदातो सी आंदोलन के सदस्य
लौदातो सी आंदोलन के सदस्य

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

31 July 2021, 14:53