क्विटो का महागिरजाघर क्विटो का महागिरजाघर 

इक्वाडोर में मिशन क्षेत्रों के लिए बुलाहट हेतु प्रार्थना दिवस

इक्वाडोर की कलीसिया रविवार 25 जुलाई को मिशन क्षेत्रों में स्थानीय बुलाहट हेतु प्रार्थना और एकजुटता का राष्ट्रीय दिवस मना रही है। इसमें सभी लोगों की सहभागिता के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम रखे गये हैं। इसकी शुरुआत 5 जुलाई से हो गई है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

क्विटो, बुधवार 14 जुलाई 2021 (वाटिकन न्यूज) : इक्वाडोर की कलीसिया रविवार 25 जुलाई को मिशन क्षेत्रों में स्थानीय बुलाहट हेतु प्रार्थना और एकजुटता का राष्ट्रीय दिवस मना रही है। इस दिवस की विषय वस्तु है,"ताकि आर्थिक संसाधनों की कमी के कारण कोई बुलाहट खो न जाए।" इस आयोजन को ध्यान में रखते हुए, देश के परमधर्मपीठीय मिशन सोसायटी (पोम) ने एक प्रारंभिक यात्रा कार्यक्रम शुरू किया है, जो 5 जुलाई से शुरू हुआ और इसमें सभी विश्वासियों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। पोम के सामाजिक नेटवर्क के माध्यम से, पिछले दिनों में कुछ मिशनरी क्षेत्रों के इतिहास और कलीसियाई गतिविधियों को प्रस्तुत किया गया था, जैसे कि प्रेरितिक विकारएट पुयो, गैलापागोस, मेंडेज़ और एस्मेराल्डास। आने वाले 16, 19 और 23 जुलाई को, प्रेरितिक विकारिएट अगुआरिको, ज़मोरा, नेपो, सुकुम्बियोस, बाबाहोयो और सेंट जसिंतो दी यागुची की बारी होगी।

शनिवार 24 जुलाई को मिशन की थीम पर बच्चों और किशोरों के लिए एक ऑनलाइन कविता और चित्रकला प्रतियोगिता होगी। अंत में, रविवार 25 जुलाई को पूरे देश में मिस्सा समारोह में व्यक्तिगत रूप से भाग लिया जा सकता है और दिन दान संग्रह का आयोजन किया जाएगा, लेकिन दान संग्रह ऑनलाइन भी संभव होगा।

दिन के अर्थ को स्पष्ट करने के लिए एक बहुत ही विचारोत्तेजक पोस्टर भी है: इसमें येसु को दर्शाया गया है, जो एक युवक के कंधे पर हाथ रखकर उसके साथ एक अनजान क्षेत्र में जाते है, जो एक प्रकाश से प्रकाशित होता है। यह स्पष्ट रूप से आशा का प्रतीक है। नीचे बाईं ओर, विश्वासियों के लिए एक प्रोत्साहन है: “मिशनरी इक्वाडोर! युवा कलीसियाओं के साथ एकजुटता में रहें।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 July 2021, 16:03