विश्व युवा दिवस 2023 का प्रतीक चिन्ह विश्व युवा दिवस 2023 का प्रतीक चिन्ह 

आगामी विश्व युवा दिवस की ओर स्पेन-पुर्तगाल संचार आयोग

विश्व युवा दिवस में युवाओं के साथ संत पापा की मुलाकात की चुनौतियों के समाधान हेतु डिजिटल माध्यमों का सहारा लिया जाएगा, इसी बात पर आइबेरियन सभा में प्रकाश डाला गया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

पुर्तगाल, बृहस्पतिवार, 10 जून 2021 (वीएनएस)- कोविड-19 महामारी के कारण गिरजाघरों को बंद किये जाने के कारण कलीसिया के जीवन के अनुभव के आधार पर सुझाव दिया गया कि डिजिटल आयाम ही विश्व युवा दिवस में मुख्य भूमिका निभायगी। जिसको 2023 में लिस्बन में आयोजित किया गया है। इस बात पर विचार पुर्तगाल एवं स्पेन के धर्माध्यक्षीय संचार आयोग की सभा में किया गया जो लिस्बन में 7 से 9 जून को सम्पन्न हुई।

सभा की शुरूआत लिस्बन में विश्व युवा दिवस 2023 के अध्यक्ष मोनसिन्योर अमेरिको अगुएर और मडरिड में 2011 में विश्व युवा दिवस के प्रेस प्रमुख मरियेता दे जौरेग्विजार के सम्बोधन के साथ हुई, जिन्होंने विश्व के युवाओं के साथ संत पापा की मुलाकात में मीडिया, कलीसिया एवं समाज की मुख्य भूमिका एवं चुनौतियों पर प्रकाश डाला।

धर्माध्यक्षों एवं दोनों आयोगों के सदस्यों का हवाला देते हुए स्पानी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के एक नोट में विश्व युवा दिवस पर चिंतन जारी किया गया है जो महामारी एवं कार्यक्रमों के अयोजनों पर इसके प्रभाव को रेखांकित करता है।

कहा गया है कि "दुनिया भर के युवाओं के साथ पोप की मुलाकात, आज जीवित ख्रीस्त को खोजना, कलीसिया का स्वागत और अन्य युवाओं के साथ व्यक्तिगत मुलाकात के मूल्य को खोजने का एक अनूठा अवसर है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 June 2021, 16:33