रांची महाधर्मप्रांत द्वारा कोविड पीड़ितों की मदद रांची महाधर्मप्रांत द्वारा कोविड पीड़ितों की मदद 

कोविद पीड़ितों की सहायता हेतु राँची महाधर्मप्रान्त प्रयासरत

झारखण्ड स्थित राँची महाधर्मप्रान्त ने कोविड-19 महामारी से पीड़ित रोगियों एवं उनकी देख-रेख करनेवालों के लिये पौष्टिक आहार प्रदान करने की सेवा आरम्भ की है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

राँची, शुक्रवार, 4 जून 2021 (ऊका समचार): जून दो को नई सेवा की शुरुआत करते हुए राँची के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो ने बताया कि विगत माह से महाधर्मप्रान्त के कार्यकर्त्ता राजेन्द्र इन्सटीट्यूट ऑफ मेडिकल साईन्स के बाहर शाकाहारी भोजन के पैकेट्स वितरित करते रहे हैं।

नई सेवा की शुरुआत

उन्होंने कहा, "महाधर्मप्रान्त की उत्कंठा निर्धनों एवं हाशिये पर जीवन यापन करनेवालों के प्रति हमेशा से बरकरार रही है। विगत माह की सफलता के बाद अब प्रतिदिन 300 से अधिक लोगों को अस्पताल के बाहर भोजन प्रदान किया जा रहा है।"  

महाधर्माध्यक्ष ने ऊका समाचार को बताया कि राँची के राजेन्द्र इन्सटीट्यूट ऑफ मेडिकल साईन्स में निर्धन से निर्धनतम लोग उपचार के लिये पहुँचते हैं तथा हालांकि अस्पताल में सरकार द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जाता है, रोगियों को फल, बिस्कुट, फलों का रस, पेयजल एवं पोहा आदि नहीं मिल पाता है, इसलिये राँची महाधर्मप्रान्त ने यह सेवा आरम्भ की है। उन्होंने बताया कि महाधर्मप्रान्त के गुरुकुल छात्र इन खाद्य सामग्रियों के पैकेट्स ज़रूरतमन्दों में वितरित करेंगे।

इसके अतिरिक्त, महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि महाधर्मप्रान्त जल्द ही चावल, दाल, आलू, खाना बनाने का तेल, नमक, मसाले और प्याज जैसे सूखा राशन वितरित करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू करेगा जो एक परिवार के लिये दो सप्ताह तक चलेगा।

महाधर्माध्यक्ष टोप्पो ने कहा कि कलीसिया अपने लोकोपकारी कार्यक्रमों के लिये हितैषियों के अनुदान पर निर्भर है तथा धर्म और जाति का भेदभाव किये बिना वह सभी ज़रूरतमन्दों की सहायता को तत्पर है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 June 2021, 12:23