अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन, विलिंगस्टन में संत जोसेफ गिरजाघर के पास एक पुरोहित से मुलाकात करते हुए अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन, विलिंगस्टन में संत जोसेफ गिरजाघर के पास एक पुरोहित से मुलाकात करते हुए 

गरीब देशों के टीकाकरण में सहयोग पर धर्माध्यक्षों द्वारा बाईडन की सराहना

अमरीका के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने गरीब देशों के लिए वैक्सिन दान करने पर अमरीका के राष्ट्रपति बाईडन की सराहना की है।

उषा मनोरमा तिरती-वाटिकन सिटी

अमरीका, बृहस्पतिवार, 24 जून 2021 (वीएनएस)- अमरीका के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष एवं लोस एंजेल्स के धर्माध्यक्ष जोश गोम्स ने कहा है कि "जब विश्व के नेता इस महामारी के अंत हेतु एक साथ कार्य कर रहे हैं हम विश्व के गरीबों एवं कमजोर लोगों की मदद हेतु राष्ट्रपति बाईडन के नेतृत्व के प्रति कृतज्ञ हैं क्योंकि वे सबसे अधिक खतरे में होते हैं।"

अमरीका ने कम आय वाले देशों को 500 मिलियन कोविड वैक्सिन प्रदान किया है।

धर्माध्यक्षों ने लिखा, "वैश्विक एकजुटता का यह भाव समय की मांग के अनुसार है तथा उन क्षेत्रों की मांग का प्रत्युत्तर है जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है खासकर, अफ्रीका एवं दक्षिण एशिया में।"

2021 के पास्का संदेश में संत पापा फ्रांसिस ने कहा था कि "वैक्सिन ही इस संघर्ष में महत्वपूर्ण उपकरण है। मैं समस्त अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह करता हूँ कि वैश्विक जिम्मेदारी की भावना से टीकों के वितरण में देरी न करें और उनके वितरण को सुविधाजनक बनाने के लिए कार्य करें, खासकर, सबसे गरीब देशों में।" उन्होंने कहा कि हम प्रशासन को काथलिक स्वास्थ्य सेवा एवं विकासशील देशों में अच्छी तरह से स्थापित स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ सहयोग करने का प्रोत्साहन देते हैं। ताकि जब हम बीमारों को बचाने और चंगा करने की कोशिश कर रहे हैं, वैक्सिन वितरण को सुविधाजनक और मजबूत बनाया जा सके।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

24 June 2021, 15:29