समाज के हर स्तर पर अभिन्न पारिस्थितिकी की यात्रा

समग्र मानव विकास को बढ़ावा देने के लिए बने विभाग ने लॉडाटो सी कार्य मंच लॉन्च किया, यह पारिस्थितिक रूपांतरण की सात साल की यात्रा है। फादर जोशट्रोम इसाक कुरीथादम बताते हैं कि इसका उद्देश्य "हमारे आम घर की देखभाल के लिए एक जमीनी स्तर पर लोकप्रिय आंदोलन" बनाना है। लिविंग लौडाटो सी 'फिलीपींस उन युवा संगठनों में से एक है जो पहल को बढ़ावा देते हैं। इसके निदेशक, रोडने गैलिचा, संगठन की गतिविधियों के बारे में बात करते हैं: विनिवेश कार्यक्रम, विश्वपत्र को बढ़ावा देना, जीवित प्रार्थनालय और नए उद्यानों का निर्माण।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 19 मई 2021 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस के विश्वपत्र 'लौदातो सी' वर्ष का समापन एक "चुनौती" और "एक नई यात्रा की शुरुआत" दोनों है। यात्रा को बढ़ावा देने वाली परियोजनाओं में से एक है "लौदातो सी कार्य मंच," एक 7 साल की लंबी यात्रा: "यह एक जीवन भर की यात्रा है, इस अहसास के साथ कि हमें अपने आम घर की देखभाल के लिए एक साथ कार्य करने की आवश्यकता है।" 2018 में मनिला में स्थापित काथलिकों के एक संगठन "लिविंग लॉडाटो सी 'फिलीपींस" के कार्यकारी निदेशक रोडने गैलिचा हैं, जो पूरे फिलीपींस में फैल रहा है। इसका उद्देश्य नागरिकों और संस्थानों को सृष्टि सुरक्षा के बैनर तले जीवन शैली अपनाने के लिए सशक्त बनाना और चुनाव करना, सतत विकास को बढ़ावा देना और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ एक गहरी प्रतिबद्धता को बढ़ावा देना है।

रोम्बलोन धर्मप्रांत में, लौडाटो सी जीवित प्रार्थनालय
रोम्बलोन धर्मप्रांत में, लौडाटो सी जीवित प्रार्थनालय

"लिविंग लॉडाटो सी 'फिलीपींस," लॉडाटो सी'  कार्य मंच (एलएस कार्य मंच) को अनुप्राणित करने वाले युवा संगठनों में से एक है, जो कि लॉडाटो सी सप्ताह के अंत में समग्र मानव विकास को बढ़ावा देने के लिए बने विभाग द्वारा लॉन्च किया गया कार्य सामग्री है। इस पहल का आयोजन संत पापा द्वारा वांछित वर्ष के अंत का उत्सव मनाने के लिए "2015 के विश्वपत्र पर चिंतन करने के लिए" और पारिस्थितिक रूपांतरण की यात्रा पर कलीसिया और दुनिया भर के काथलिकों द्वारा की गई प्रगति का जायजा लेने के लिए किया गया था।

दस्तावेज़ के प्रकाशन के पांच साल बाद पिछले साल 24 मई को देवदूत प्रार्थना के दौरान, संत पापा फ्राँसिस ने सभी "भली इच्छा वाले लोगों" को "हमारे आम घर और हमारे सबसे कमजोर भाइयों और बहनों" की देखभाल करने के लिए आमंत्रित किया था। अब, "लौदातो सी कार्य मंच संत पापा फ्राँसिस के सपने को क्रिया में बदलने का प्रयास करता है।" पारिस्थितिकी क्षेत्र के समन्वयक और समग्र मानव विकास को बढ़ावा देने के लिए बने विभाग के समन्वयक फादर जोशट्रोम इसाक कुरीथादम बताते हैं कि अपने विश्वपत्र में, संत पापा ने हमें अपने आम घर की देखभाल के लिए जमीनी स्तर पर लोकप्रिय आंदोलन को सक्रिय बनाने के लिए कहा है। लौदातो सी वर्ष के अंत में हमने सोचा कि वह क्षण आ गया है, दोनों ही पृथ्वी के रोने से उत्पन्न तात्कालिकता और गरीबों के रोने के कारण, जिसके बारे में विश्वपत्र कहता है - हाल के वर्षों में एक तात्कालिकता जो और भी मजबूत और अधिक मार्मिक हो गई है - और इसलिए भी कि यह एक तात्कालिकता है जिसे वर्तमान महामारी द्वारा उजागर किया गया है। फादर जोशट्रॉम कहते हैं, " मैं यह नहीं कहूंगा कि हम कुछ नया शुरू कर रहे हैं, क्योंकि दुनिया के कई हिस्सों में पवित्र आत्मा की प्रेरणा से, समुदाय, पल्ली, स्कूल, विश्वविद्यालय और अनेक धर्मसंघ आगे बढ़ रहे हैं और विश्वपत्र को व्यवहार में लाने के लिए पहले से ही प्रतिबद्ध हैं।"

 लौडाटो सी 'कार्य मंच' का लोगो
लौडाटो सी 'कार्य मंच' का लोगो

सतत समुदाय

फादर कुरीथादम अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं कि लौदातो सी मंच, एक बहुत ही विशिष्ट उद्देश्य के साथ सभी पहलों के लिए एक आम भावना देना चाहता है। हमारे समुदायों को सात साल की यात्रा के दौरान अभिन्न पारिस्थितिकी की भावना के अनुसार टिकाऊ बनाना है। इस प्रकार, हमने पहचान की है सात अलग-अलग क्षेत्र, परिवारों से शुरू होकर, फिर पल्ली, धर्मप्रांत, स्कूल और विश्वविद्यालय, अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र और व्यवसाय, जिसमें कृषि व्यवसाय, काथलिक समूहों का क्षेत्र, नागरिक आंदोलन, गैर सरकारी संगठन और धार्मिक संस्थान भी शामिल हैं। ” वाटिकन विभाग के साथ मिलकर परियोजना में सहयोग कर रहे हैं, अतरराष्ट्रीय कारितास, विश्व काथलिक जलवायु आंदोलन (डब्ल्यूसीसीएम), सुपीरियर जनरलों के संघ, वैश्विक न्याय के लिए एक साथ सीआईडीएसई नेटवर्क, साथ ही डॉन बॉस्को ग्रीन एलायंस सहित विभिन्न युवा संगठन और कलीसियाई संगठन रेपम।

 जनसमुदाय एकत्रित करना

पारिस्थितिकी क्षेत्र के समन्वयक बताते हैं कि तात्कालिकता "पृथ्वी के रोने, ऊर्जा, पानी, जैव विविधता और गरीबों के रोने का जवाब देने की है, क्योंकि हम जो कुछ भी करते हैं उसके केंद्र में होते हैं सबसे अधिक कमजोर लोग, जैसा कि संत पापा हमें आमंत्रित करते हैं, इसलिए नहीं कि वे पीड़ित हैं, बल्कि वे इस यात्रा के नायक हैं"। हमारा उद्देश्य एक पारिस्थितिक अर्थव्यवस्था, शिक्षा और आध्यात्मिकता को बढ़ावा देना है और लोगों को सरल जीवन शैली अपनाने और सामुदायिक प्रतिबद्धता में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना है। हजारों लोगों ने पहले ही लौदातो सी कार्य मंच': की पहल शुरू कर दी है। फादर जोशट्रॉम कहते हैं, "हमारी आशा यह है कि हर साल हम इस यात्रा में शामिल होने वाले समुदायों की संख्या को कम से कम दोगुना करने में सक्षम होंगे और इस तरह ज्यादा से ज्यादा 'जनसमुदाय' तक पहुंचेंगे: यही हमारा लक्ष्य है। हम काथलिक कलीसिया के रूप में शुरुआत कर रहे हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि यह अंतरकलीसियाई और अंतर्धार्मिक मार्ग बन सकता है, महत्वपूर्ण बात यह है कि हम सभी के बीच अपने आम घर के पुनर्निर्माण के लिए संवाद को बढ़ावा देना है।

फिलीपींस का अनुभव

मंच द्वारा प्रस्तावित पारिस्थितिक अर्थशास्त्र प्रणाली के बारे में, समन्वयक रॉडने गैलिचा बताते हैं कि पिछले दो वर्षों में लिविंग लौडाटो सी 'फिलीपींस संगठन ने "विनिवेश अभियान पर ध्यान केंद्रित किया है, क्योंकि हमें यह देखने की जरूरत है कि हम अपने वित्तीय संसाधनों को कैसे खर्च करते हैं और विशेष रूप से वित्तीय जमाओं के संबंध में हम लौदातो सी की चुनौती का कैसे जवाब देते हैं। क्योंकि यही वह तरीका है जिससे हम अपना पैसा खर्च करते हैं और उद्योगों और गतिविधियों का समर्थन करते हैं जो हमारे आम घर को नुकसान पहुंचा सकते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि फिलीपींस का ध्यान # एलएस 211 अभियान पर भी केंद्रित है, जो युवाओं और वयस्कों को "प्यार के छोटे-छोटे कृत्यों" के माध्यम से "हर जगह, कभी भी, स्कूल में, घर या काम पर पर्यावरण-नागरिक" होने के लिए प्रोत्साहित करता है। विशेष रूप से काथलिक स्कूलों और विश्वविद्यालयों में, लिविंग लौदातो सी 'फिलीपींस ने सुझाव दिया है कि विश्वपत्र का ज्ञान "न केवल लौदातो सी' को पाठ्यक्रम में शामिल करके बल्कि शैक्षिक संस्थानों की गतिविधि और योजनाओं के सभी पहलुओं में एकीकृत करके प्राप्त किया जाता है।

 रोम्बलोन धर्मप्रांत  में जीवित प्रार्थनालय का विवरण

एक सामुदायिक स्तर पर, फिलीपीन के रोम्बलोन धर्मप्रांत की दो पल्लियों, सेबू द्वीप पर डानाओ गांव के सैंटो नीनो और तबलास द्वीप पर विलानोवा के संत थोमस प्रार्थनालय को लिविंग प्रार्थनालय और लॉदातो सी 'बगीचे का निर्माण किया है। । संत थोमस में, "पल्लीवासी 500 कदमों वाला एक सीढ़ी का निर्माण कर रहे हैं, जो लौदातो सी बगीचे से लिविंग प्रार्थनालय की ओर जाता है: जो 2021 में "फिलीपींस में ख्रीस्तीय धर्म के आगमन की 500 वीं वर्षगांठ" का स्मरण दिलाता है और यह साबित करता है कि कलीसिया "हाशिए पर और उत्पीड़ितों के लिए एक घर" बना हुआ है और जिनका रोना हम सुनते हैं और उसका जवाब देते हैं।

फादर कुरीथादम याद करते हैं कि, लौदातो सी 'वर्ष, "महामारी के संकट के बीच वास्तव में अनुग्रह का क्षण था जिसे हम अभी भी अनुभव कर रहे हैं। मेरा मानना ​​है कि विश्वासियों और सभी लोगों को एक अभिन्न पारिस्थितिकी के लिए परिवर्तन को लागू करने का प्रस्ताव मिला है। महामारी का सामना हमें उत्साह और खुशी के साथ करना चाहिए।" 'अच्छी खबर' यह है कि "हम समाज के हर स्तर पर एक नई यात्रा शुरू कर रहे हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 May 2021, 16:15