इस्राएल एवं फिलीस्तीन के संघर्ष के बीच घरों से पलायन करते लोग, 21.05.2021 इस्राएल एवं फिलीस्तीन के संघर्ष के बीच घरों से पलायन करते लोग, 21.05.2021  

कारितास जैरूसालेम के अनुसार गज़ा में स्थिति निराशाजनक

फिलीस्तीनी भूक्षेत्रों में सेवारत विश्वव्यापी काथलिक उदारता संगठन कारितास की जैरूसालेम शाखा ने गुरुवार को प्रकाशित किया कि गज़ा में स्थिति निराशाजनक एवं ख़तरनाक बन गई है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

गज़ा, शुक्रवार, 21 मई 2021 (रेई, वाटिकन रेडियो):फिलीस्तीनी भूक्षेत्रों में सेवारत  विश्वव्यापी काथलिक उदारता संगठन कारितास की जैरूसालेम शाखा ने गुरुवार को प्रकाशित किया कि गज़ा में स्थिति निराशाजनक एवं ख़तरनाक बन गई है। लगभग चौबीसों घंटे इस्राएल द्वारा भारी बमबारी के कारण गज़ा के लोगों तक राहत सहायता पहुँचाना असम्भव हो गया है।

निराशाजनक और भयावह

कारितास जैरूसालेम के अनुसार, इस्राएल द्वारा गज़ा में हमस के विरुद्ध घातक अभियान के बाद  गुरुवार को फिलीस्तीनी क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गये। दूसरी ओर हमस के लड़ाका भी इस्राएल पर हज़ारों रॉकेट्स छोड़ चुके हैं।

कारितास जैरूसालेम की सि. ब्रिजिड तीघे ने कहा, अन्तरराष्ट्रीय लोकोपकारी संगठनों के लिये गज़ा के लोगों तक राहत सहायता पहुँचाना ख़तरनाक है। वाटिकन न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस्राएल के हवाई हमले चौबीसों घण्टे अन्धाधुंध रूप से जारी रहे।     

युद्ध, विस्थापन और विनाश

गज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, हालिया युद्ध में कम से कम 230 फिलिस्तीनीयों के प्राण चले गये हैं, जिनमें 65 बच्चे एवं 39 महिलाएं शामिल हैं। 1,170 से अधिक लोग घायल हो गये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार लगभग 58,000 फिलिस्तीनियों ने अपने घरों से पलायन कर लिया है। इसी बीच, इस्राएल में एक पाँच वर्षीय बालक, 16 वर्षीय किशोरी एवं एक सैनिक सहित 12 व्यक्तियों के मरने की खबर है।   

कारितास जैरूसालेम के अनुसार, लगभग 72,000 लोग देश के अन्तर में विस्थापित हो गये हैं, इनमें 47,000 संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा संचालित स्कूलों के बच्चे एवं परिवार हैं।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 May 2021, 12:07