"लौदातो सी" की 6वीं वर्षगाँठ "लौदातो सी" की 6वीं वर्षगाँठ  

27 मई ˸ यूरोपीय "लौदातो सी" चिंतन दिवस

यूरोपीय संघ के धर्माध्यक्षों ने भली इच्छा रखनेवाले सभी महिलाओं एवं पुरूषों को निमंत्रण दिया है कि वे "लौदातो सी" चिंतन दिवस में भाग लें जिसमें हमारे आमघर के बेहतर देखभाल के लिए योजनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 27 मई 2021 (रेई)- संत पापा फ्रांसिस के प्रेरितिक विश्व पत्र "लौदातो सी" की 6वीं वर्षगाँठ पर यूरोपीय संघ के धर्माध्यक्षों के आयोग (सीओएमईसीई) ने एक दिवसीय चिंतन दिवस का आयोजन किया है, जिसकी विषयवस्तु है, "स्वप्न, योजना, रास्ता।"

विगत 6 सालों में आमघर की देखभाल हेतु "स्वप्न" को "योजना" का रूप देने एवं उसे ठोस कार्य के रूप में रास्ते पर लाने में बहुत कुछ किया गया है।  

27 मई का यह चिंतन लौदातो सी वर्ष के समापन एवं लौदातो सी कार्य मंच की स्थापना के बाद रखा गया है जो सभी लोगों को संत पापा के प्रेरितिक पत्र के अनुसार बदलाव लाने हेतु अतिरिक्त प्रोत्साहन दे रहा है।

यूरोपियन लौदातो सी मैत्री द्वारा आयोजित, विभिन्न काथलिक कलीसियाई संस्थानों और संगठनों का एक संयुक्त कार्य है जो जलवायु और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के लिए एक संयुक्त यूरोप शक्ति है। इस आयोजन के कई उद्देश्य हैं:

- राजनीति जैसे अल्पकालिक क्षेत्रों में भी लंबी अवधि की सोच के महत्व पर चर्चा करना।

- सृष्टि की बेहतर देखभाल के लिए कलीसिया और यूरोपीय संघ की दीर्घकालिक योजनाओं के बारे में सुनना।

- हम क्या भविष्य देखना चाहते हैं, इस पर विचारों और सपनों का आदान-प्रदान।

- एक साथ परिवर्तन लाने के प्रतिनिधि बनने की प्रेरणा प्राप्त करना।

यूरोपीय संघ के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल जॉ क्लौदे होल्लेरिक समारोह का उद्घाटन करेंगे। प्रतिभागियों में दर्शनशास्त्री एवं लेखक रोमन क्राजनारिक, कारितास लौदातो सी की दोमिनिका केलेवस्की, अभिन्न मानव विकास को बढ़ावा देनेवाले विभाग के सचिव एवं यूरोपीय आयोग के सीआईएनईए ईकाई के प्रमुख अंजेलो सालसी उपस्थित होंगे।

 

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 May 2021, 16:30