यूक्रेन ग्रीक काथलिक कलीसिया के प्रधान महाधर्माध्यक्ष स्वातोस्लाव शेवचुक यूक्रेन ग्रीक काथलिक कलीसिया के प्रधान महाधर्माध्यक्ष स्वातोस्लाव शेवचुक  

यूक्रेनी कलीसिया शांति की अपील हेतु संत पापा के प्रति आभार

वाटिकन न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में, यूक्रेनियन ग्रीक काथलिक कलीसिया के प्रधान महाधर्माध्यक्ष स्वातोस्लाव शेवचुक ने यूक्रेन के लिए अपनी चिंता और यूक्रेनी लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने हेतु संत पापा फ्राँसिस को धन्यवाद दिया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 21 अप्रैल 2021 (वाटिकन न्यूज) : यूक्रेनी ग्रीक काथलिक कलीसिया के प्रधान महाधर्माध्यक्ष स्वातोस्लाव शेवचुक ने यूक्रेन में शांति की अपील हेतु संत पापा फ्राँसिस को धन्यवाद दिया है।

उन्होंने कहा,"यूक्रेनी समाज की ओर से, यूक्रेन के लोगों की ओर से और कलीसियाओं के परिषद एवं धार्मिक संगठनों की की ओर से भी - क्योंकि इस क्षण में, मैं इस परिषद का अध्यक्ष हूँ – संत पापा फ्राँसिस को युक्रेन शांति की अपील करने के लिए मैं अपनी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूँ।”

संत पापा फ्राँसिस की अपील

युक्रेन के लिए संत पापा की अपील रविवार को स्वर्गीय रानी प्रार्थना के दौरान आई। प्रार्थना के पाठ के बाद टिप्पणी में, संत पापा ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को "दुखद" बताया, और कहा कि वे "महान चिंता" के साथ वहां की घटनाओं की जानकारी ले रहे थे। विशेष रूप से, उन्होंने हाल के महीनों में युद्धविराम के कई उल्लंघनों का उल्लेख किया।

"हम बहुत डर में जीते हैं"

वाटिकन न्यूज के बेनेदेत्ता कापेल्ली के साथ बातें करते हुए, महाधर्माध्यक्ष शेवचुक ने कहा कि सीमा पर रूसी सैनिकों की "बड़े पैमाने पर जमावड़े" के कारण उक्रेन वासी  बहुत डर में जी रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमें न केवल डोनबास के कब्जे वाले क्षेत्र में सैन्य कार्रवाई की गहनता का डर है, बल्कि इसलिए भी, "हम यूक्रेनी क्षेत्र में रूसी सैनिकों के एक नए प्रत्यक्ष आक्रमण से डरते हैं जो हजारों पीड़ितों के कारण हो सकता है और यूक्रेन में मानवीय संकट का बाढ़ आ जाएगा।”

यूरोपीय संघ की चिंताएं

यह चिंता यूरोपीय संघ द्वारा साझा की गई है, जो बातचीत और कूटनीति का रास्ता अपनाने का प्रयास कर रहा है। विदेशी मामलों और सुरक्षा नीति के लिए यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि जोसेप बोरेल ने संघर्ष में वृद्धि के जोखिम के कारण स्थिति को "खतरनाक" और "चिंताजनक" बताया है। इसलिए, उन्होंने कहा, "यह तनाव को कम करना आवश्यक है।" उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा हस्तक्षेप की संभावना के बारे में "गंभीर चिंता" भी व्यक्त की।

सुलह और शांति की उम्मीदें

संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को अपील करते हुए कहा था, “मुझे पूरी उम्मीद है कि तनाव में वृद्धि से बचा जा सकेगा और इसके विपरीत, ऐसे कदम लिये जाएंगे जो आपसी विश्वास को बढ़ावा देने और सुलह एवं शांति को बढ़ावा देने में सक्षम हो पायेंगे, जिसकी बहुत आवश्यकता है।”


संत पापा की एकजुटता के लिए आभार

वाटिकन न्यूज को दी गई अपनी टिप्पणी में, प्रधान धर्माध्यक्ष शेवचुक ने कहा, "हम बहुत आभारी हैं कि संत पापा ने यह अपील की, कि वह हमारे साथ हैं, कि उन्होंने हमारे लिए अपनी चिंता और एकजुटता व्यक्त की।" उन्होंने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि समाज के हित में, जिनकी जिम्मेदारी सैन्य कार्रवाई को रोकने की है, पूर्वी यूक्रेन के शांतिपूर्ण समाधान के लिए अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए पर्याप्त साहस होगा।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 April 2021, 14:45