खोज

विश्व परिवार सम्मेलन, आयरलैण्ड  - 2018   विश्व परिवार सम्मेलन, आयरलैण्ड - 2018  

परिवारों के दसवें विश्व सम्मेलन हेतु आधिकारिक प्रार्थना जारी

दसवें विश्व परिवार सम्मेलन के लिये सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा चुना गया शीर्षक हैः "पारिवारिक प्रेम, एक बुलाहट एवं पवित्रता की ओर अग्रसर मार्ग"।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021 (रेई,वाटिकन रेडियो): रोम में आगामी 22 से 26 जून तक निर्धारित दसवें विश्व परिवार सम्मेलन हेतु रोम धर्मप्रान्त तथा लोकधर्मियों एवं परिवारों की प्रेरिताई हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद ने संयुक्त रूप से एक आधिकारिक प्रार्थना की प्रकाशना की है।

दसवें विश्व परिवार सम्मेलन के लिये सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा चुना गया शीर्षक हैः "पारिवारिक प्रेम, एक बुलाहट एवं पवित्रता की ओर अग्रसर मार्ग"।   

परिवार, पल्ली एवं धर्मप्रान्त के साथ प्रार्थना

परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कर्डिनल जोसफ केविन फेर्रल ने परिवार सम्मेलन के लिये रचित प्रार्थना की प्रकाशना पर एक वकतव्य जारी कर कहा, "प्रार्थना "आमोरिस लेतित्सिया" वर्ष के केन्द्र में प्रवेश करने का मार्ग तथा रोम में आयोजित परिवार सम्मेलन के लिये तैयारी का माध्यम है।"

प्रकाशित प्रार्थना विश्व के समस्त धर्मप्रान्तों को प्रेषित की जा रही है। 

उन्होंने कहा, "कई परिवार एवं समुदाय बहुत समय से रोम आने के लिये प्रतीक्षारत हैं, कम से कम आध्यत्मिक रूप से। इन सबको यह प्रार्थना सम्बल प्रदान करेगी तथा परिवार सम्मेलन के मर्म के समझने में समर्थ बनायेगी।"

रोम धर्मप्रान्त के प्रति धर्माध्यक्ष कार्डिनल दे दोनातिस ने कहा कि परिवार सम्मेलन की तैयारी में प्रार्थना का खास महत्व रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रार्थना हमारे कार्यों को मार्गदर्शन प्रदान करेगी तथा विश्वास के प्रकाश में हमारे चिन्तनों को प्रेरित करेगी ताकि हम नवीन चुनौतियों को समझ कर उनका सामना करने के लिये तैयार रह सकें। उन्होंने समस्त काथलिक धर्मानुयायियों को आमंत्रित किया कि कृपा के इस समारोह की तैयारी में प्रकाशित प्रार्थना का पाठ कर वे सम्मेलन में अपना अनमोल योगदान प्रदान करें।    

सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने सन् 1994 में विश्व परिवार सम्मेलनों का सिलसिला आरम्भ किया था तब से यह, प्रति तीसरे वर्ष, विश्व के किसी न किसी महानगर में आयोजित किया जाता रहा है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 April 2021, 11:27