म्यांमार में तख्तापलट के खिलाफ  विरोध प्रदर्शन म्यांमार में तख्तापलट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन  

देश क्रूस रास्ता कर रहा है, कार्डिनल बो द्वारा दया की अपील

म्यांमार में यांगून के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल चार्ल्स माउंग बो ने 1 फरवरी को सैन्य तख्तापलट के दो महीने से अधिक समय बाद देश में स्थिति का वर्णन करते हुए कहा, " यह एक सच्चा क्रूस रास्ता है, "रक्त और आँसू", "अंधेरे और मृत्यु", "दर्दनाक यादें", "माताएँ अपने बच्चों के लिए शोक करती हैं। अब तक 600 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

यांगून, सोमवार 12 अप्रैल 2021 (रेई) : 11 अप्रैल,  दिव्य करुणा रविवार को जारी एक संदेश में, कार्डिनल ने, विशेष रूप से, आबादी द्वारा अनुभव किए गए "मानव पीड़ा", देश के उत्तर में काचिन राज्य की राजधानी मित्किना में घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा: यहाँ, मार्च की शुरुआत में, संत फ्रांसिस ज़ेवियर के धर्मसमाज की सिस्टर आन न्यू थ्वांग ने सुरक्षा बलों के सामने घुटने टेककर विनती की कि शांति से विरोध कर रहे युवा प्रदर्शनकारियों को गोली न मारें। "दुनिया ने बुराई की सुनामी के सामने महान बलिदान गवाह को विस्मय के साथ देखा।"  यांगून के महाधर्माध्यक्ष ने विश्वासियों से इस "मुक्तिदायक प्रेम की गवाही" से एक सीख लेने का आग्रह किया। क्योंकि "अंधेरे में, उदारता का साधारण कार्य भी तेज चमकते हैं।”

उन्होंने कहा, "अच्छे कर्मों की आज हर जगह जरूरत है और करुणामय प्रभु हमें याद दिलाते हैं कि हमें कार्य रहित विश्वास नहीं होना चाहिए।" इसके लिए, "कलीसिया अपने लोगों के संघर्ष के करीब रही है, वो खून और आँसू में साथ देने के लिए बुलाई गई है।" कार्डिनल बो ने विश्वासियों को पुनरुत्थान की आशा से मजबूत होकर यह याद रखने के लिए आमंत्रित किया कि "मृत्यु से जीवन जन्म लेगा" और "ईश्वर कब्र में भी चमत्कार कर सकते हैं।" कार्डिनल बो ने कहा, "सभी महान चुनौतियों के बीच आज हम ईश्वर की दया चाहते हैं। इस समय हम अंधकार में यात्रा कर रहे हैं। हमें म्यांमार में ईश्वर के दया की रोशनी की आवश्यकता है, क्योंकि ‘अंधेरे के चेहरे में क्षमा और नफरत के चेहरे में प्यार’, यह प्रभु का संदेश है।"

अंत में, कार्डिनल ने पूरे देश को "दिव्य करुणा के प्रेम" के संरक्षण के सुपुर्द किया, ताकि "येसु का दिल दमन करने वालों और उत्पीड़ित सभी को चंगा करे।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 April 2021, 13:29