भोपाल में कोविद-19 महामारी से मृत लोगों की अन्तिम क्रिया करता एक सामाजिक कार्यकर्त्ता, 07.04.2021 भोपाल में कोविद-19 महामारी से मृत लोगों की अन्तिम क्रिया करता एक सामाजिक कार्यकर्त्ता, 07.04.2021 

कोविद-19 जागरुकता के लिये भोपाल के महाधर्माध्यक्ष का उपवास

भोपाल के महाधर्माध्यक्ष लियो कॉरनेलियो ने कोविद-19 के ख़तरों के प्रति लोगों में जागरुकता उत्पन्न करने के मकसद से 06 अप्रैल को एक विशिष्ट तम्बू में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ मिलकर 24 घण्टों का उपवास रखा।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

भोपाल, शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021 (ऊका समचार): भोपाल के महाधर्माध्यक्ष लियो कॉरनेलियो ने कोविद-19 के ख़तरों के प्रति लोगों में जागरुकता उत्पन्न करने के मकसद से 06 अप्रैल को एक विशिष्ट तम्बू में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ मिलकर 24 घण्टों का उपवास रखा।

महाधर्माध्यक्ष लियो कॉरनेलियो

महाधर्माध्यक्ष लियो कॉरनेलियो ने कहा, "यह हमारा कर्तव्य और हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम कोविद महामारी से ख़तरों से खुद को एवं दूसरों को भी बचायें।" उन्होंने कहा, "हम सभी को दृढ़ संकल्प लेना चाहिए कि हम मास्क पहनेंगे और दूसरों को भी प्रोत्साहित करेंगे" ताकि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।"

ऊका समाचार से बातचीत में, बुधवार को, उन्होंने कहा, "सभी को इस महामारी की गम्भीरता को समझना होगा, ताकि हम स्वयं को तथा अन्यों को भी इस घातक बीमारी से बचा सकें।"

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का सख्त पालन ज़रूरी है ताकि सार्वजनिक स्थलों में हम महामारी के वाहक न बनें, महामारी से बचने के लिये सावधानियों का बरता जाना जैसे मास्क पहनना तथा नियमित रूप से अपने हाथ धोना नितान्त आवश्यक है।

महाधर्माध्यक्ष कॉरनेलियो ने जागरुकता बढ़ाने के लिये मुख्यमंत्री चौहान की पहल की सराहना की। महाधर्माध्यक्ष के साथ कई पुरोहितों एवं धर्मबहनों ने भी जागरुकता अभियान में भाग लेते हुए उपवास किया।

मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र सर्वाधिक प्रभावित

ग़ौरतलब है कि मध्यप्रदेश भारत के उन 13 राज्यों में से एक है जहाँ मार्च माह के अन्त से प्रतिदिन लगभग 1,000 कोविद के नये मामले सामने आ रहे हैं। महामारी के आरम्भ से अब तक प्रदेश में 4,073 लोगों की मृत्यु हो चुकी है तथा 2,85,743 कोविद के मामले दर्ज़ किये गये हैं।

इसी बीच, विगत कई माहों से महाराष्ट्र भारत का सर्वाधिक कोविद प्रभावित राज्य बताया जाता रहा है। 06 अप्रैल को महाराष्ट्र में 20,916 कोविद के नये मामले तथा 297 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। जबकि भारत में इसी दिन मरनेवालों की संख्या 630 रही। अब तक भारत में कोविद महामारी से मरनेवालों की संख्या 1,66, 177 तक पहुँच गई है।   

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 April 2021, 11:15