प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर 

कनाडा के ख्रीस्तीय मनायेंगे जीवन एवं परिवार सप्ताह

कनाडा के काथलिक विश्वासी जीवन एवं परिवार के लिए राष्ट्रीय सप्ताह मनाने की तैयारी कर रहे हैं।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

कनाडा, बृहस्पतिवार, 22 अप्रैल 2021 (वीएनएस)- जीवन एवं परिवार के लिए राष्ट्रीय सप्ताह के पूर्व कनाडा के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने याद दिलाया है कि स्थानीय कलीसिया के रूप में, मानवीय दुर्बलताओं के बावजूद सभी ख्रीस्तीय परिवार मुक्ति के सुसमाचार की घोषणा करने के लिए बुलाये गये हैं।

इस सप्ताह की विषयवस्तु

कनाडा की कलीसिया में जीवन एवं परिवार के लिए राष्ट्रीय सप्ताह को हर साल मनाया जाता है ताकि परिवारों को जीवन एवं परिवार के सुसमाचार को जीने हेतु प्रोत्साहित किया जा सके। इस साल यह सप्ताह 9 मई से 16 मई को पड़ेगा। इसकी विषयवस्तु होगी, "परिवार, घरेलू कलीसिया ˸ आशा एवं जीवन का एक चिन्ह।"

विश्व के लिए कलीसिया के मिशन का अर्थ

इस अवसर के लिए अपने संदेश में कनाडा के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष रिचार्ड गागोन ने याद दिलाया है कि "विश्व के लिए कलीसिया के मिशन का अर्थ है, यह धर्माध्यक्षों, पुरोहितों और धर्मसमाजियों के द्वारा केवल नहीं बल्कि यह लोकधर्मियों एवं परिवारों के लिए भी है," परिवार चाहे पूर्ण न भी हो। क्योंकि घरेलू कलीसिया के अंदर हम सभी आते हैं, बपतिस्मा के द्वारा हम कलीसिया में शामिल किये गये हैं और इसी के साथ हम सुसमाचार प्रचार के मिशन में सहभागी होते हैं।    

शुरू से ही ख्रीस्तीयता का प्रचार लोकधर्मियों के द्वारा किया गया

संत पापा फ्राँसिस का हवाला देते हुए महाधर्माध्यक्ष गोगोन ने याद किया कि "शुरू से ही ख्रीस्तीयता का प्रचार लोकधर्मियों द्वारा किया गया। उसी तरह हमारे समय में ख्रीस्त के प्रति परिवारों के समर्पण की आवश्यकता है। संदेश के अंत धर्माध्यक्षों ने प्रार्थना की है कि पवित्र आत्मा से बल पाकर कनाडा के परिवार एक आशा और जीवन के चिन्ह बनें, दूसरों को येसु ख्रीस्त में ईश्वर की मुक्तिदायी प्रेम की सुन्दरता की ओर आकर्षित करें।"

राष्ट्रीय सप्ताह के दौरान क्रिया-कलापों की सलाह

कनाडा के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने राष्ट्रीय सप्ताह को मनाने के लिए कई उपाय बतलायें हैं ˸ इसे वर्चुवल रूप में अथवा अपनी पल्ली में मनाया जा सकता है। सबसे बढ़कर परिवारों में एक साथ प्रार्थना करने का प्रोत्साहन दिया गया है कम से कम दिन में एक बार शाम के भोजन के पहले अथवा बाद में, बच्चों को काथलिक विश्वास की मौलिक चीजों एवं प्रार्थना के बारे बतलाना है तथा एक साथ मनोरंजन करना है। इस सप्ताह के दौरान कनाडा के सभी पल्लियों को निमंत्रण दिया जाता है कि वे मिस्सा के अंत में उन लोगों को विशेष आशीष प्रदान करें जो शादी सालगिराह मनाते हैं। सीसीसीबी की वेबसाईट में परिवार की प्रेरिताई पर कई दस्तावेजों व वीडियो के लिंक दिये जायेंगे। अंततः विश्वासियों को प्रोत्साहन दिया जाता है कि वे जीवन के लिए जुलूस में भाग लें जो 13 मई को किया जाएगा।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 April 2021, 15:07