संत पापा फ्राँसिस संत जोन लातेरन महागिरजाघर में धर्माध्यक्षों और पुरोहितों को संबोधित करते हुए संत पापा फ्राँसिस संत जोन लातेरन महागिरजाघर में धर्माध्यक्षों और पुरोहितों को संबोधित करते हुए 

उन्होंने हमें समझाया कि हमें एक दूसरे की ज़रूरत है, सीईआई

परमाध्यक्ष के रुप में संत पापा फ्राँसिस की आठवीं वर्षगांठ पर इटली के धर्माध्यक्षों ने संत पापा को बधाई दी, साथ ही उन्हें जीवन की सीख देने के लिए धन्यवाद दिया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

रोम, शनिवार 13 मार्च 2021 (रेई) : "हम आपको यह समझाने के लिए धन्यवाद देते हैं कि हम सभी को एक-दूसरे की ज़रूरत है, हममें से कोई भी एक द्वीप नहीं है, हम किसी को बाहर रखे बिना, भविष्य को एक साथ बना सकते हैं।" यह संत पापा फ्राँसिस के परमाध्यक्षीय काल की आठवीं वर्षगांठ के दिन इतालवी धर्माध्यक्षों का संदेश है।

इतालवी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीईआई) के अध्यक्ष कार्डिनल ग्वालिएरो बास्सेत्ती ने लिखा कि संत पापा के ज्ञान भरे शब्दों, संकेतों,पहलों और निर्देशनों के लिए सीईआई आभारी है जो कलीसिया के नवीन सुसमाचार प्रचार करने में और प्रेरितिक कार्यों को सम्पन्न करने में हमारा मार्ग दर्शन करती है। सीईआई अध्यक्ष ने इस बात को रेखांकित करते हुए लिखा, "हम जागरूक हैं, जैसा कि आपने हमें याद दिलाया था कि जीवन एक अवसर है इसे यूँ ही गुजरने देना जीवन नहीं है, बल्कि यह मुलाकात का समय है खुद के साथ, ईश्वर के साथ, दूसरों के साथ, सबसे कमजोर लोगों के साथ।”

कार्डिनल ग्वालिएरो ने इस समय कोविद महामारी से जूझ रही कलीसिया की कठिनाई के बारे में लिखा, "इतिहास की यह अवधि, महामारी और उसके प्रभावों ने हमें एक साथ रहने की सुंदरता को छीन ली है, लेकिन इसने हमें इस बात को गहराई से महसूस कराया कि कोई भी अकेले व्यक्ति खुद को नहीं बचा सकता है।” अंत में, "अपने ही जीवन उदाहरण द्वारा हमें सिखाने के लिए हम आपके कृतज्ञ हैं कि जब हम दूसरों के साथ रहते है तभी हमारा दिन अर्थपूर्ण होता है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

13 March 2021, 15:22