खोज

2019.05.03  संत स्टीफन बेसिलिका, बुडापेस्ट के सामने 2020 अंतर्राष्ट्रीय यूखारीस्तीय कांग्रेस की खबर से युवाओं में जोश 2019.05.03 संत स्टीफन बेसिलिका, बुडापेस्ट के सामने 2020 अंतर्राष्ट्रीय यूखारीस्तीय कांग्रेस की खबर से युवाओं में जोश  

हंगेरियन धर्माध्यक्षों द्वारा संत पापा की यात्रा का स्वागत

8 मार्च को इराक से अपनी वापसी पर विमान में संत पापा फ्राँसिस ने संवाददाताओं से कहा कि अंतर्राष्ट्रीय युखारिस्तीय कांग्रेस के समापन पर युखरीस्तीय मिस्सा समारोह का अनुष्ठान करने के लिए सितंबर में बुडापेस्ट जाने की उनकी योजना है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 10 मार्च 2021 (वाटिकन न्यूज) : हंगेरियन काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (एचसीबीसी) ने सोमवार को एक संक्षिप्त बयान में कहा, "हमें यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि संत पापा ने 52 वें अंतर्राष्ट्रीय यूखारीस्तीय कांग्रेस के समापन पर पवित्र मिस्सा समारोह का अनुष्ठान करने के लिए बुडापेस्ट आने की घोषणा की है।" "हमें उम्मीद है कि उनकी यात्रा हम सभी के लिए और युखारीस्तीय कांग्रेस के भावी प्रतिभागियों के लिए एक महान प्रोत्साहन और आध्यात्मिक सुदृढीकरण होगी," हंगरी के धर्माध्यक्ष, कार्डिनल पीटर एर्दो, बुडापेस्ट के महाधर्माध्यक्ष एस्सेंटरगोम और गायर के धर्माध्यक्ष एवं एचसीबीसी अध्यक्ष अंद्रेस वेरेस ने बयान में कहा।

अंतर्राष्ट्रीय यूखारीस्तीय कांग्रेस बुडापेस्ट में 5 से 12 सितंबर तक निर्धारित है।

बुडापेस्ट की यात्रा, संभवतः स्लोवाकिया

हंगरी के धर्माध्यक्ष का यह बयान सोमवार को संत पापा फ्राँसिस द्वारा यात्रा की घोषणा के जवाब में था, जो सोमवार को इराक से अपनी प्रेरितिक यात्रा से रोम वापसी की उड़ान पर पत्रकारों के साथ एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान था। संत पापा अपने मूल अर्जेंटीना लौटने की संभावना के बारे में एक सवाल का जवाब दे रहे थे, अब जब वे अपनी मातृभूमि की यात्रा के बिना जल्द ही 8 साल पूरा करेंगे। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि यात्रा हो पाएगी या नहीं," वे स्वीकार करते हैं कि उनकी इराक यात्रा दूसरी यात्राओं की तुलना में बहुत अधिक थकाने वाली थी। 84 साल के परमाध्यक्ष ने कहा, "हम देखेंगे," अब मुझे अंतर्राष्ट्रीय यूखारीस्तीय कांग्रेस के अंतिम मिस्सा के लिए हंगरी जाना होगा। "हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया, यह देश का दौरा नहीं है बल्कि केवल पवित्र मिस्सा समारोह के लिए है।

संत पापा फ्राँसिस ने आगे पड़ोसी देश स्लोवाकिया की यात्रा की संभावना का भी संकेत दिया। संत पापा ने कहा, "बुडापेस्ट से ब्रातिस्लावा दो घंटे की यात्रा है, क्यों न स्लोवाकिया का भी दौरा कर लिया जाए?" स्लोवाकिया के धर्माध्यक्षों ने अभी तक संभावित यात्रा पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

संत पापा ने बताया कि वे अचानक अपनी विदेश यात्राओं पर निर्णय नहीं लेते हैं। संभावित यात्रा के प्रारंभिक विचार के बाद यह एक लंबी प्रक्रिया होती है।संत पापा अपने सलाहकारों के साथ इस पर चर्चा करते हैं, उनकी सलाह ध्यान से सुनते हैं, इस पर चिंतन करते हैं और इस पर बहुत प्रार्थना करते हैं। संत पापा ने कहा, "फिर फैसला अंदर से, अनायास ही एक पके फल की तरह निकलता है।" उन्होंने कहा, "यह एक लंबी यात्रा है। कुछ निर्णय कठिन हैं, अन्य आसान हैं।"

अंतर्राष्ट्रीय यूखारीस्तीय कांग्रेस

बुडापेस्ट में 52 वीं अंतर्राष्ट्रीय यूखारीस्तीय कांग्रेस शुरू में सितंबर 2020 के लिए निर्धारित की गई थी। महामारी के कारण अंतर्राष्ट्रीय यूखारीस्तीय कांग्रेस के लिए बनी परमधर्मपीठीय समिति और हंगेरियन धर्माध्यक्षों ने इसे इस साल के लिए स्थगित करने का फैसला किया।

यूं तो यूखारीस्तीय कांग्रेस को अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और धर्मप्रांतीय स्तर पर आयोजित किया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय यूखारीस्तीय कांग्रेस को संत पापा धर्माध्यक्षों द्वारा प्रस्तावित स्थान पर आयोजित करने का निर्णय लेते हैं।

सबसे पहला अंतर्राष्ट्रीय यूखारीस्तीय कांग्रेस 1881 में फ्रांस के लिले में आयोजित की गई थी। यह दूसरी बार है जब यह हंगरी में आयोजित किया जा रहा है। बुडापेस्ट ने 1938 में पहली बार इसकी मेजबानी की थी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 March 2021, 14:03