कोलम्बिया में वेनेजुएला के प्रवासी कोलम्बिया में वेनेजुएला के प्रवासी 

वेनेजुएला प्रवासियों की सुरक्षा हेतु पोप के प्रयासों की प्रशंसा

कोलम्बिया के धर्माध्यक्षों ने वेनेजुएला के प्रवासियों के लिए संत पापा फ्राँसिस की हालिया अपील का, साथ ही देश में 1.7 मिलियन प्रवासियों की सुरक्षा प्रदान करने हेतु सरकार के फैसले का भी स्वागत किया है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

बोगोटा, बुधवार 17 फरवरी 2021 (वाटिकन न्यूज) : कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान डुक ने पिछले हफ्ते की शुरुआत में घोषणा की थी कि सरकार 1.7 मिलियन से अधिक वेनेजुएला के प्रवासियों को अस्थायी कानूनी दर्जा प्रदान करेगी।

"अस्थाई संरक्षण क़ानून" 31 जनवरी से पहले आने वाले वेनेजुएला को कानूनी रूप से रहने और कम से कम 10 वर्षों तक काम करने की अनुमति देगा, साथ ही कोलम्बियाई समाज में एकीकृत करेगा।

संत पापा की सराहना

संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को कोलंबिया के प्रति अपनी व्यक्तिगत कृतज्ञता व्यक्त की। इस कदम के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदायों की ओर से प्रशंसा आने लगी।

संत पापा ने रविवार को देवदूत प्रार्थना का पाठ करने के बाद कहा, "धन्यवाद, कोलम्बिया," "आपने प्रवासियों के लिए जो कुछ भी किया है, उसके लिए आप सभी का मैं तहे दिल से धन्यवाद देता हूँ।"

उन्होंने कहा कि क़ानून ने कोलंबिया में वेनेजुएला के प्रवासियों का "स्वागत, रक्षा और एकीकरण" किया है।

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के प्रमुख, फिलिपो ग्रांडी ने इस फैसले को "सबसे महत्वपूर्ण मानवीय कार्य" के रूप में रेखांकित किया, जो इस क्षेत्र ने दशकों में देखा है।

कोलम्बियाई लोगों के लिए प्रोत्साहन

संत पापा के रविवार की अपील के बाद, कोलंबिया में बोगोटा के महाधर्माध्यक्ष ने वाटिकन रेडियो के फादर मानुएल क्यूबियस एस.जे. के साथ एक साक्षात्कार में, समर्थन का स्वागत किया।

महाधर्माध्यक्ष लुइस जोस रुएडा अपरियो ने कहा, "कोलंबिया के धर्माध्यक्षों और लोक धर्मियों ने संत पापा के संदेश का बहुत खुशी के साथ स्वागत किया।" "यह प्रवासियों के लिए हमारे प्रयासों को प्रोत्साहित करता है और हमें मजबूत करता है।"

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि संत पापा फ्राँसिस की अपील को स्थानीय नागरिकों ने अच्छी तरह से स्वीकीर किया है। "यह उन प्रयासों की एक स्पष्ट मान्यता है जो कोलंबिया ने महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति के बावजूद की है, क्योंकि गरीबी बढ़ रही है और सशस्त्र संघर्ष ने कई कठिनाइयों को जन्म दिया है जो अभी भी जारी है।"

वेनेजुएला से पलायन

पड़ोसी देश वेनेजुएला ने 2014 के बाद से एक गहरा संकट का सामना किया है, जिसके परिणामस्वरूप आर्थिक और राजनीतिक संकट पैदा हो गई है। वेनेजुएला के अधिकांश लोगों के लिए भोजन, पेट्रोल और दवा की कीमतें लगभग उनकी पहुंच से बाहर हो गई हैं। जैसा कि समाजवादी शासन तेजी से दमनकारी हो गया है, 5.4 मिलियन से अधिक लोग राष्ट्र से भाग गए हैं, जिनमें से लगभग 2 मिलियन लोग कोलंबिया में बस गए हैं।

"अस्थायी सुरक्षा क़ानून" के तहत, सरकार उन लोगों को देश में रहने के लिए 10 साल तक की अनुमति देगा जो अपनी पिछली कानूनी स्थिति के बावजूद सरकार के पास अपना पंजीकरण करेगे।

शुरू करने का मौका

महाधर्माध्यक्ष रुएडा ने वेनेजुएला के अप्रवासियों को मिलने वाले अवसरों की प्रशंसा की।

"कानून एक महत्वपूर्ण आवश्यकता का जवाब देता है और प्रवासियों को काम करने से लेकर सांस्कृतिक संवर्धन तक के क्षेत्रों में कोलंबियाई समाज में सकारात्मक योगदान देने की अनुमति देता है।"

उन्होंने कहा कि वेनेजुएला के कई प्रवासियों ने लंबे समय तक "कोलंबिया में अपने जीवन को फिर से शुरू करने" के मौके की उम्मीद की है।

बोगोटा के महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि कलीसिया को प्रवासियों के लिए अपने प्रयासों को जारी रखने और "किसी भी तरह के भेदभाव या ज़ेनोफ़ोबिया से बचने के लिए" कहा जाता है। उन्होंने कहा, "हमें अपने लोगों के बीच एकजुटता और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए काम करते रहना चाहिए।" "वेनेजुएला के लोगों के साथ मिलकर उनकी हर जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया जाना चाहिए।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 February 2021, 15:17