खोज

कोविड-19 का वैक्सिन लेते लोग कोविड-19 का वैक्सिन लेते लोग 

धर्माध्यक्षों ने कोविड-19 टीका के राजनीतिकरण की निंदा की

अर्जेंटीना के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने कोविड-19 वैक्सिन घोटाले की निंदा की है जिसमें अर्जेंटीना के स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

अर्जेंटीना, मंगलवार, 23 फरवरी 21 (वीएनएस)- अर्जेंटीना के धर्माध्यक्ष ऑस्कर भिंसेंट ओजेया ने रविवार को एक ऑनलाईन संदेश जारी कर हाल में कोरोनावायरस वैक्सिन पर हुए घोटाले की निंदा की।

चालीसा काल के लिए प्रकाशित संदेश में संत इसीदोर के धर्माध्यक्ष ने वीडियो संदेश में कहा, "वैक्सिन सभी की भलाई के लिए है।"

धर्माध्यक्ष ओजेया, जो अर्जेंटीना के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष हैं, उन्होंने संत पापा फ्राँसिस की अपील की याद दिलायी जिन्होंने कहा है कि कोविड-19 वैक्सिन प्रत्येक व्यक्ति के लिए उपलब्ध किया जाए।

‘टीकाकरण वीआईपी' घोटाला

धर्माध्यक्ष का संदेश ‘टीकाकरण वीआईपी' घोटाला के बाद आया है जिसके कारण स्वास्थ्यमंत्री को अपना पद छोड़ना पड़ा है।

स्वास्थ्यमंत्री गिनीस गोंजालेस गार्सिया पर आरोप हैं कि उन्होंने प्राथमिकता समूह से बाहर के लोगों को वैक्सिन दिए जाने की सिफारिश की थी।

टीकाकरण वीआईपी घोटाला के तहत कुल 3000 डोज कथित तौर पर उन राजनीतिक सहयोगियों और मित्रों को दिया गया था, जिनके नाम टीकाकरण के प्राथमिक समूह में नहीं थे।

इस बात की जानकारी तब प्रकाश में आई, जब पत्रकार होरियो बेरबिटस्की ने बताया कि उसने कोविड-19 वैक्सिन अपने पुराने मित्र गोंजालेस गार्सिया से बात कर प्राप्त कर लिया है, यद्यपि वह देश के कार्यक्रम अनुसार इसके योग्य नहीं था।

दूसरा मामला यूनियन के नेता हूगो मोयानो के साथ हुआ, जिसका टीकाकरण उसके परिवार के साथ हुआ था।

राजनीतिक उपकरण

अपने संदेश में धर्माध्यक्ष ओजेया ने खेद प्रकट किया कि "वैक्सिन का राजनीतिकरण हो रहा है।"

उन्होंने कहा, "इसे सभी लोगों के लिए उपलब्ध कराना चाहिए, कोई भी पीछे न रहे और जिन्हें विशेष देखभाल की जरूरत है उन्हें सबसे पहले मिलना चाहिए।"

"हमें इस संबंध में विशेष ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि यह जीवन और मरण का सवाल है। यदि हम किसी ऐसी चीज का वितरण कर रहे हैं जो लोगों को जीवित रख सकता है तो उसे राजनीतिक उपकरण नहीं बनना चाहिए।" धर्माध्यक्ष ने कहा, "वैक्सिन सभी की भलाई के लिए है।"

विभाजन का प्रलोभन

अर्जेंटीन के धर्माध्यक्ष ने घोटाले को रविवार के सुमाचार पाठ से जोड़ा जिसमें येसु निर्जन प्रदेश जाते हैं जहाँ शैतान द्वारा उनकी परीक्षा होती है।

उन्होंने कहा, "येसु ने मनुष्यों के समान परिस्थिति का सामना किया, निर्णय लेने में अच्छाई एवं बुराई के बीच संघर्ष का सामना किया।"

"हम भी अपने आपको नष्ट करने के प्रलोभन का सामना करते हैं और जो हमारे लिए अच्छा है उसका बहिष्कार कर देते हैं।"

कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति

अर्जेंटीना में अब तक कुल आबादी के एक प्रतिशत से भी कम लोगों का टीकाकरण हो पाया है यानी 45 मिलियन लोगों में सिर्फ 4 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ है।

लातीनी अमरीका देश में कोविड-19 के करीब 20 लाख मामले दर्ज हुए हैं और कुल 51,000 लोगों की मौत हुई है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 February 2021, 15:16