स्पेन के खेतों में काम करने वाले मजदूर स्पेन के खेतों में काम करने वाले मजदूर 

अस्थायी मजदूरों की स्थिति में सुधार हेतु स्पेन के धर्माध्यक्षों

स्पेन के महाधर्माध्यक्ष संतियागो गोमेज ने यूरोप प्रेस को दिये एक साक्षात्कार में ह्वेलवा प्रांत में अस्थायी मजदूरों को अवैध तरीके से काम पर लगाने एवं रखने पर प्रकाश डाला है। इस कार्य को उन्होंने "निर्दय" और "एक संवेदनहीन अन्याय" कहा है। उन्होंने सामाजिक एवं राजनीतिक संस्थाओं से अपील की है कि वे मिलकर इसका समाधान निकालने के लिए वार्ता शुरू करें क्योंकि लोग इस तरह की अवमानवीय परिस्थिति में नहीं जी सकते।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

स्पेन, बृहस्पतिवार, 25 फरवरी 21 (वीएनएस)- महाधर्माध्यक्ष गोमेज ने एक प्रसिद्ध ईशशास्त्री के शब्दों की याद करते हुए जिन्होंने कहा है पश्चिमी संस्कृति में "सब कुछ गलत हो किन्तु दोष किसी पर न लगाया जाए", इस चुनौती का सामना पूरी तरह से करने की आवश्यकता को रेखांकित किया है।

महाधर्माध्यक्ष ने उन बस्तियों में कारितास के कार्यों की सराहना की और इन स्थानों पर ठोस हस्ताक्षेप की आवश्यकता पर अपनी बात रखी है, खासकर, अस्थायी मजदूरों को टैंकर द्वारा पानी उपलब्ध कराने के लिए ताकि उन्हें पानी लाने के लिए कोसों दूर जाना एवं प्लास्टिक के ड्रमों में पानी जमा करना न पड़े जो उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।   

अंततः उन्होंने सभी संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे आपस में एक-दूसरे को दोष न दें बल्कि अस्थायी मजदूरों के लिए मानवीय एवं ठोस समाधान की खोज करना शुरू करें तथा उनके रहने के लिए उपयुक्त स्थान का प्रबंध करें।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 February 2021, 15:40