मानव तस्करी के खिलाफ 7वें अंतरराष्ट्रीय प्रार्थना एवं चिंतन दिवस का प्रतीक मानव तस्करी के खिलाफ 7वें अंतरराष्ट्रीय प्रार्थना एवं चिंतन दिवस का प्रतीक 

मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस पर मैराथन प्रार्थना

ख्रीस्तियों को निमंत्रण दिया गया है कि वे 8 फरवरी को ऑनलाईन मैराथन प्रार्थना में भाग लें जिसका आयोजन मानव तस्करी के खिलाफ समर्पित जीवन के नेटवर्क "तालिथा कुँभ" ने किया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 6 फरवरी 2021 (रेई)- तालिथा कुँभ, मानव तस्करी के खिलाफ समर्पित जीवन के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क ने सभी ख्रीस्तियों को निमंत्रण दिया है कि वे अगले सोमवार 8 फरवरी को मानव तस्करी के खिलाफ 7वें अंतरराष्ट्रीय प्रार्थना एवं चिंतन दिवस की याद करते हुए ऑनलाईन मैराथन प्रार्थना में भाग लें।

2021 के लिए इसकी विषयवस्तु है "मानव तस्करी के बिना एक अर्थव्यवस्था"।

संस्था के वेबसाईट पर प्रकाशित बयान में कहा गया है कि यह "मानव तस्करी के मुख्य कारणों में से एक है: हमारे समय का प्रमुख आर्थिक मॉडल, जिसकी सीमा और विरोधाभास कोविद -19 महामारी द्वारा बढ़ाए गए हैं।"

बयान में कहा गया है कि यह 7वां अंतराष्ट्रीय प्रार्थना एवं चिंतन दिवस का एक पहल है ताकि नयी अर्थव्यवस्था को बढ़ाया एवं बढ़ावा दिया जाए जो हर तरह के शोषण का विरोध करता है।

8 फरवरी एक महत्वपूर्ण तिथि है क्योंकि इस दिन की धर्मविधि में संत बकीता की याद की जाती है जो एक गुलाम लड़की थी और बाद में संत बनी। उन्हें दासता के खिलाफ कलीसिया की प्रतिबद्धता का वैश्विक प्रतीक माना जाता है।

तालिथा कुँभ धर्मसंघों की परमाधिकारिणियों के अंतरराष्ट्रीय संघ (यूआईएसजे) का हिस्सा है और यह कलीसिया की सामाजिक शिक्षा के अनुसार धर्म बहनों के तस्करी विरोधी प्रयासों, नेटवर्किंग, गठन और संचार को सुविधाजनक बनाता है। नेटवर्क 92 देशों में फैला हुआ है।

प्रार्थना पहल में सहभागिता

मैराथन प्रार्थना, जिसको कोविड-19 महामारी के कारण ऑनलाईन आयोजित किया गया है, सोमवार को यूरोपीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। 1 बजे एक साथ प्रार्थना करने का समय होगा जिसमें दुनियाभर के तालिथा कुँभ नेटवर्क के सदस्य भाग लेंगे जो महादेशों के अनुसार दलों में विभाजित होंगे।

कोई भी व्यक्ति आधिकारिक हैशटैग #PrayAgainstTrafficking के माध्यम से विश्व दिवस का समर्थन कर सकते हैं।

ऑनलाइन प्रार्थना मैराथन को यूट्यूब पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। अधिक जानकारी तलिथा कुम वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 February 2021, 13:32