माग्रेट सुनिता मिंज-वाटिकन सिटी
बैंकाक, बुधवार 6 जनवरी 2021(वाटिकन न्यूज) : दक्षिण पूर्व एशियाई देश में कोरोना वायरस संक्रमण की एक नई लहर के डर से कई पल्लियों ने विश्वासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पवित्र मिस्सा समारोहों और अन्य धर्म विधियों को इंटरनेट पर स्थानांतरित कर दिया है।
बैंकाक में मरियम के स्वर्गउद्ग्रहण महागिरजाघर ने अगली सूचना तक विश्वासियों और दूसरे लोगों को महागिरजाघऱ में पवित्र मिस्सा में शामिल नहीं होने के लिए कहा है। अधिकारियों के अनुरोध के अनुसार बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने से रोकने के लिए ऑनलाइन मिस्सा का आयोजन किया गया है। 1949 में मुक्तिदाता को समर्पित धर्मसंघ द्वारा स्थापित बैंकॉक के पवित्र रेडीमर चर्च ने यह घोषणा की कि यह नए प्रावधानों तक रविवारीय धर्मशिक्षा को भी निलंबित किया गया है, सभी क्लास ऑनलाइन किये जाएंगे।
हाल के दिनों में थाईलैंड में संक्रमण बढ़ गया है। 5 जनवरी को, अधिकारियों ने 526 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए, जिसके परिणामस्वरूप कुल 9,000 मामले और 65 मौतें हुईं। हालांकि दैनिक संक्रमण की संख्या अन्य देशों की तुलना में कम है, परंतु स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि वायरस का प्रसार जल्द ही उनके नियंत्रण से बाहर हो सकता है इसलिए उन्होंने तुरंत कार्रवाई की और कड़े प्रतिबंधों को शुरु किया।