ग्रीक काथलिक कलीसिया के धर्मगुरूओं के साथ मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस ग्रीक काथलिक कलीसिया के धर्मगुरूओं के साथ मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस 

ग्रीक काथलिक कलीसिया द्वारा यूक्रेन के युद्धग्रस्त क्षेत्र में शांति संदेश

यूक्रेन की ग्रीक काथलिक कलीसिया के शीर्ष ने नूतन वर्ष मनाने के लिए एक संदेश प्रकाशित किया है, इस बात पर गौर करते हुए कि हम एक ऐसे साल को छोड़ रहे हैं जिसमें हम सामाजिक दूरी बनाकर रखने के लिए मजबूर थे, अब हमें एक नये साल में प्रवेश करना है जो मानवीय संबंध बनाने को प्राथमिकता देगा।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

यूक्रेन, मंगलवार, 4 जनवरी 21 (वीएनएस)- साल 2020 जिसमें कई खास अनुभव प्राप्त हुए, कठिनाइयों एवं चुनौतियों का सामना करना पड़ा किन्तु विशेष आशीर्वाद, खोज और आनन्द भी मिले, उसका अब अंत हो चुका है। संदेश को यूक्रेन की ग्रीक काथलिक कलीसिया के शीर्ष अति माननीय स्वितोस्लाव शेवकुक ने यूक्रेन के लोगों को नये साल की शुभकामनाएं अर्पित करने के लिए कलीसिया के वेबसाईट पर एक वीडियो के माध्यम से प्रकाशित किया है।

इस वीडियो संदेश में उन्होंने कहा है कि पिछले साल हमने पहली बार बहुत कुछ अनुभव किया एवं सीखा। हमने महसूस किया कि मानव जीवन की कोई कीमत नहीं है और मानव के स्वास्थ्य की तुलना रूपये, आर्थिक लाभ अथवा राजनीतिक फायदा से नहीं की जा सकती।  

यूक्रेन में क्या हुआ?

पूर्वी यूक्रेन में 2014 से ही सैनिक तनाव चल रहा है। डोनबस प्रांत में यूक्रेन सरकार एवं रूसी बैक फोर्स के साथ 6 सालों से संघर्ष जारी है। करीब 13,000 लोगों की मौत हुई है, 30,000 लोग घायल हुए हैं तथा करीब 1,500,000 यूक्रेनवासी आंतरिक रूप से विस्थापित हैं।

युद्ध समाप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीयय प्रयासों एवं कई युद्धविराम तथा 2019 में यूक्रेन के नये राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के बावजूद संघर्ष का अंत अभी भी नहीं दिखाई पड़ रहा है।

पोप फ्राँसिस एवं यूक्रेन की सहायता

संत पापा फ्राँसिस ने यूक्रेन के लिए कई बार चिंता व्यक्त की है तथा देश को सहायता भी प्रदान किया है। 2016 में संत पापा ने यूरोप की काथलिक पल्लियों का आह्वान किया था कि वे यूक्रेन में मानवीय सहायता प्रदान करने हेतु विशेष चंदा जमा करें। इसके द्वारा कुल 12 मिलियन यूरो जमा हुए थे जिसमें संत पापा ने अपनी ओर से 6 मिलियन जोड़ दिया था।

26 जुलाई 2020 को देवदूत प्रार्थना के बाद संत पापा ने यूक्रेन के लोगों के लिए प्रार्थना की थी तथा कई युद्धविरामों का हवाला देते हुए कहा था कि "जब मैं आपको उस पीड़ा वाले क्षेत्र में वांछित शांति बहाल करने के उद्देश्य से सद्भावना के इस संकेत के लिए धन्यवाद देता हूं, मैं प्रार्थना करता हूँ कि जो सहमति व्यक्त की गई है वह अंततः लागू किया जाए।"

2020 के लिए सीख

महाधर्माध्यक्ष शेवकुक ने अपने संदेश में कहा है कि उस बीमारी से लड़ते हुए जिसके बारे विश्व अभी तक ठीक से नहीं समझ पाया है, हमने अपने जीवन में मानवीय एकात्मता की जीत एवं शक्ति को देखा।

हमने महसूस किया कि उदासीनता मार डालती है और पड़ोसियों के प्रति सुदृढ़ प्रेम नई आशा प्रदान करता एवं जीवन बचाता है। इस साल हमने स्थानीय कलीसिया को परिवार के रूप में पहचाना, जहाँ सृष्टिकर्ता प्रभु एवं मुक्तिदाता स्वयं उपस्थित हैं। महाधर्माध्यक्ष ने इस बात पर भी गौर किया कि साल 2020 में हमने दवाई एवं डॉक्टरों तथा स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना की जिन्होंने अपनी जान देकर रोगियों को बचाया।   

2021 का आनन्द एवं प्रकाश

नये साल 2021 जिसमें हम प्रवेश कर रहे हैं हमने आनन्द और प्रकाश को देखा। हम महसूस करते हैं कि नये साल में हम फिर एक बार एक साथ होंगे, एक ही नाव पर सवार होकर हम जीवन के समुद्र को पार करेंगे। यूदा के बेतलेहेम में जन्मे हमारे प्रभु और मुक्तिदाता भी इस नाव में हमारे साथ होंगे।  

महाधर्माध्यक्ष ने नये साल में ईश्वर की आशीष, आशा, शक्ति एवं आनन्द की शुभकामनाएँ दी जिससे कि हम एक साथ आगे बढ़ सकें।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 January 2021, 14:59