खोज

हार्दिक श्रद्धान्जलि (प्रतीकात्मक तस्वीर)  हार्दिक श्रद्धान्जलि (प्रतीकात्मक तस्वीर)  

संचार माध्यम विशेषज्ञ जर्मन मिशनरी फादर आयलर्स को श्रद्धान्जलि

दिव्य शब्द धर्मसमाज के धर्मसमाजी पुरोहित जर्मन मिशनरी तथा एशियाई कलीसिया में सम्प्रेषण एवं संचार माध्यम निकाय के अग्रणी फादर फ्राँस जोसफ आयलर्स का निधन 13 जनवरी को फिलीपिन्स में हो गया। वे 89 वर्ष के थे।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

इन्दौर, शुक्रवार, 15 जनवरी 2021 (ऊका समाचार): दिव्य शब्द धर्मसमाज के धर्मसमाजी पुरोहित जर्मन मिशनरी तथा एशियाई कलीसिया में सम्प्रेषण एवं संचार माध्यम निकाय के अग्रणी फादर फ्राँस जोसफ आयलर्स का निधन 13 जनवरी को फिलीपिन्स में हो गया। वे 89 वर्ष के थे।

इन्दौर धर्मप्रान्त की श्रद्धान्जलि

फादर आयलर्स के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिव्य शब्द धर्मसमाजी पुरोहित तथा इन्दौर के धर्माध्यक्ष चाको थोटूमारीकल ने कहा कि फादर आयलर्स एक बहुत ही ज्ञानी सम्प्रेषक थे। उन्होंने कहा, "हमने एक महान मित्र, प्रेरक, अनुप्राणकर्त्ता, शिक्षक और नेता को खो दिया है जिन्होंने पुरोहित रहते हुए अपना अधिकांश समय कलीसिया में एक मजबूत मीडिया को विकसित करने में बिताया है।"

दिव्य शब्द धर्मसमाज के मीडिया विशेषज्ञ, फादर क्लारेन्स स्राम्बिकल ने बताया कि फादर आयलर्स यूरोप तथा एशिया में कई सम्प्रेषण माध्यम योजनाओं को स्थापित करने के लिये याद किये जायेंगे। ऊका न्यूज़ से उन्होंने कहा कि वे प्रथम ख्रीस्तीय मिशनरी थे जिन्होंने अन्तर-सांस्कृतिक सम्प्रेषण और संचार माध्यम में डॉक्टरेड की उपाधि पाई थी।

महान सम्प्रेषक, लेखक और शिक्षक

जर्मनी के आखेन शहर में काथलिक मीडिया समिति की स्थापना का श्रेय भी फादर आयलर्स को बी जाता है। फादर आयलर्स वाटिकन स्थित सामाजिक सम्प्रेषण माध्यम सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के सदस्य थे। कई वर्षों तक आप फिलिपिन्स में रेडियो वेरितास के महानिर्देशक तथा धर्म एवं सम्प्रेषण माध्यम सम्बन्धी अनुसन्धान केन्द्र के निर्देशक भी रहे हैं। इसके अतिरिक्त, आपने कई पुस्तकें एवं शोध प्रबन्ध लिखे हैं। 

फादर आयलर्स के प्रति श्रद्धान्जलि अर्पित करते हुए एशियाई धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के संघ एफ.ए.बी.सी. ने एक वकतव्य प्रकाशित कर कहा कि "1995 से 2010 तक एफ.ए.बी.सी. के कार्यकारी सचिव फादर आयलर्स ने एक महान सम्प्रेषक, लेखक और शिक्षक रूप में कलीसिया की सम्प्रेषण माध्यम प्रेरिताई को समृद्ध योगदान दिया है।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 January 2021, 12:00