रोम के संतो स्पीरितो अस्पताल में कोविड-19 का वैक्सिन लगाते स्वास्थ्यकर्मी रोम के संतो स्पीरितो अस्पताल में कोविड-19 का वैक्सिन लगाते स्वास्थ्यकर्मी 

कारितास फिलीपींस ने सभी के लिए कोविड-19 वैक्सिन की मांग की

फिलीपीन्स में काथलिक कलीसिया के सामाजिक उदारता संगठन ने सरकार से अपनी अपील दुहरायी है कि कोविड-19 वैक्सिन के लिए चुनाव एवं मंजूरी देने की प्रक्रिया को तेज करे और इसे सभी के लिए उपलब्ध कराये।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

फिलीपींस, शनिवार, 2 जनवरी 2021 (वीएनएस)- कारितास फिलीपींस ने संत पापा फ्राँसिस एवं विश्वव्यापी कलीसिया के धर्मगुरूओं तथा दुनिया भर के नेताओं के आह्वान को प्रतिध्वनित किया है कि वे कोविड-19 वैक्सिन को सभी के लिए उपलब्ध करायें।

कारितास फिलीपींस के राष्ट्रीय निदेशक किदापावन के धर्माध्यक्ष जोश कोल्लिन बागाफोरो ने राष्ट्रपति रोड्रिगस दूतेरते के सुरक्षा दल के सदस्यों के विवादस्पद टीकाकरण पर गौर करते हुए देश के लिए इस वैक्सिन की नियामक मंजूरी की कमी के बावजूद अपील की है।

विवाद

धर्माध्यक्ष बागाफोरो ने कहा है कि "नियामक प्रक्रिया के उल्लंघन की अनुमति देना गैर-जिम्मेदाराना था" और उन्होंने शोक व्यक्त की है कि सरकार वास्तव में इस तरह के प्रतिशोधी और अनाधिकृत कार्रवाई को बर्दाश्त कर रही है, भले ही पीएसजी [राष्ट्रपति सुरक्षा दल] कह रहा हो कि टीके दान किए गए थे।"

भोजन एवं ड्रग प्रशासन (एफडीए) जो देश के लिए वैक्सिन को मंजूरी देता है, अभी तक कोई भी कोविड-19 वैक्सिन को अनुमोदन नहीं दिया है। सोमवार के वक्तव्य में एफडीए ने अनाधिकृत वैक्सिन के प्रयोग पर चेतावनी दी है, इस बात पर गौर करते हुए कि उस ड्रग में सुरक्षा, गुणवत्ता एवं प्रभाव की कोई गारांटी नहीं है, नियामकों के द्वारा तकनीकी अवलोकन जरूरी है।  

राष्ट्रपति की प्रतिज्ञा

दुतेरते ने पहले कहा था कि फिलीपींस के सभी 113 मिलियन लोगों को मुफ्त में वैक्सिन दिलाना उनका लक्ष्य है। जून 2020 में कारितास फिलीपींस ने सभी के लिए कोविड-19 वैक्सिन उपलब्ध कराने की मांग की थी। किन्तु वित्तीय विभाग ने कहा कि उन्हें 60 मिलियन जनता के लिए अब भी 73.2 बिलियन पेसोस चुकाना है।

सभी के लिए वैक्सिन

कई अवसरों पर संत पापा फ्राँसिस ने सरकारों एवं अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से अपील की है कि सभी लोगों के लिए वैक्सिन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने क्रिसमस के दिन उर्बी एत ओर्बी संदेश में कहा था, "ईश पुत्र, राजनीतिक एवं सरकारी नेताओं में स्वास्थ्य देखभाल एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग की भावना को पुनः जागृत करे ताकि सभी के लिए वैक्सिन एवं चिकित्सा सुनिश्चित किया जा सके।" वाटिकन के अन्य अधिकारियों ने भी यही अपील दुहरायी है।  

कारितास फिलीपींस के महासचिव फादर अंतोनियो लबियाओ जेआर ने अधिकारियों से अपील की है कि हर प्रकार के नियामक प्रक्रियाओं में तेजी लायी जाए जिससे कि जितनी जल्दी हो सके सभी के लिए वैक्सिन उपलब्ध किया जा सके। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि जब वे प्राथमिकता विभागों में सबसे पहले टीकाकरण करने पर सहमत हैं यह सरकार के लिए अनिवार्य है कि फिलीपींस के अधिकांश लोग वैक्सिन प्राप्त कर सकें जब यह व्यापक प्रयोग के लिए सुलभ हो चुका है। फादर लबियाओ ने कहा कि "महामारी के इस समय में, हमें स्वार्थी लाभ की भावना से बचना चाहिए।"

हाशिये पर जीवनयापन करनेवाले लोग  

धर्माध्यक्ष बागाफोरो ने कहा कि फिलीपींस के भार को कम करने हेतु कारितास फिलीपींस, सरकार की सहायता करने के लिए तैयार है, खासकर, हाशिये पर जीवन यापन करने वाले लोगों के बीच। मार्च महिना से ही कारितास नेटवर्क ने अपने राष्ट्रीय साझेदारों के साथ एवं कारितास इंटरनैशनल के साथ मिलकर 1 बिलियन पेसोस प्रदान किया है। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य हमेशा रहा है कि फिलीपींस के कमजोर लोगों की जरूरतों को पूरा करने में प्राथमिकता दी जाए।"

"हम सजग रहेंगे, विशेषकर, सरकार के कार्यों के प्रति ताकि राजनीतिक कुचक्र, निहित स्वार्थ और सत्ता के लालच के सामने, फिलीपींस के लोगों के अधिकार, हित एवं प्रतिष्ठा सुनिश्चित की जा सके।"

स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट अनुसार गत बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,541 नये मामले पाये गये थे जबकि साल के अंत में संक्रमण की कुल संख्या करीब 474,000 हो गई है। दिनभर में कोविड-19 के कारण 14 लोगों की मौत हुई थी और कुल मरने वालों की संख्या 9,244 है। अधिकारियों को डर है कि छुट्टियों के बाद संक्रमण बढ़ सकता है।   

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 January 2021, 14:58