सैन्य अलगाववादियों द्वारा कार में विस्फोट सैन्य अलगाववादियों द्वारा कार में विस्फोट 

कैमरून प्रेस्बिटेरियन चर्च:हिंसा प्रबल नहीं हो सकती

सशस्त्र और सैन्य अलगाववादियों द्वारा बहुत से नागरिक हत्याएं नए साल की शुरुआत को चिह्नित करती है जिसमें कई बच्चे भी हैं। इसी वजह से अफ्रीकी देश में प्रेस्बिटेरियन कलीसिया के नेताओं ने अनुयायियों को अपने घुटनों पर प्रार्थना में बने रहने के लिए मार्गदर्शन जारी रखा है और वे स्थायी शांति और न्याय की तलाश में मध्यस्थों के रूप में काम करने को तैयार हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

कैमरुन, बुधवार 13 जनवरी 2021 (वाटिकन न्यूज) : "हम उन सभी की निंदा करते हैं जो ईश्वर की छवि में बनाए गए अपने जीवन को बर्बाद करते हैं": यह बात कैमरून के प्रेस्बिटेरियन कलीसिया ने कल जारी एक बयान में सशस्त्र और सैन्य अलगाववादियों द्वारा नागरिकों की हत्याओं का जिक्र करते हुए कहा।

हिंसा के बैनर तले शुरू हुआ साल

6 जनवरी को, एक सरकारी कर्मचारी के एक काफिले पर एंडेक और एमबीन्ग्वी के बीच सड़क के किनारे बम विस्फोट हुआ, जिसमें एक पत्रकार सहित पाँच लोग मारे गए। 8 जनवरी को माताज़ेम - सांता में सेना की चौकी पर हुए हमले में चार सैनिक और दो नागरिक मारे गए। 9 जनवरी को, अज्ञात लोगों ने वूम-मेन्चुम में प्रेस्बिटेरियन गिरजाघर के एक पादरी के पांच वर्षीय बेटे की हत्या कर दी। 10 जनवरी को मौटू-मुयुका उपखंड में एक बच्चे सहित कम से कम नौ लोगों की हत्या की गई।

हिंसा नहीं जीतेगी, धर्माध्यक्ष

धार्मिक नेताओं ने अपने बयान में कहा, “हम दृढ़ता से और एक आवाज में उन सभी की निंदा करते हैं जो हमारे राष्ट्र में हिंसा फैला रहे हैं। हिंसा कभी नहीं जीतेगी, लेकिन न्याय और शांति जीतेगी।“ देश में सैन्य और 'सशस्त्र अलगाववादी' बलों द्वारा "हमले, पलटवार की जटिल प्रकृति और विस्फोटकों का उपयोग जारी है। यह एक गंभीर चिंता का विषय है क्योंकि स्थायी शांति के लिए युद्ध नहीं बल्कि न्याय और वार्ता की जरुरत है।” इस कारण से, धार्मिक नेता दृढ़ता से "हिंसा के सभी रूपों की निंदा करते हैं जो कैमरून की आबादी के लिए अकथनीय दर्द और यातना लाता है।"

उनका कहना है कि "ईश्वर हम में से प्रत्येक को उसकी इच्छा और बुद्धि के विपरीत काम करने के लिए जिम्मेदार ठहराएगा।" उन्होंने इस संघर्ष को समाप्त करने के लिए सरकार को जिम्मेदारी लेने हेतु आग्रह किया। धार्मिक नेताओं के रूप में प्रेस्बिटेरियन कलीसिया के प्रतिनिधियों ने अंत में कहा, "हम अपने अनुयायियों को प्रार्थना करने के लिए अपने घुटनों पर बने रहने हेतु मार्गदर्शन करना जारी रखेंगे और हम स्थायी शांति और न्याय की तलाश में मध्यस्थ के रूप में उपलब्ध हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

13 January 2021, 14:11