क्रिसमस के दिन गरीबों को भोजन परोसते राँची के धर्माध्यक्ष क्रिसमस के दिन गरीबों को भोजन परोसते राँची के धर्माध्यक्ष 

राँची महाधर्मप्रांत ने गरीबों के साथ क्रिसमस मनाया

राँची महाधर्मप्रांत में इस साल क्रिसमस महापर्व एक अलग एवं खास तरीके से मनाया गया। इसे गरीबों एवं वंचितों के साथ मनाया गया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

राँची, शनिवार, 26 दिसम्बर 2020 (वीएनएच) – राँची महाधर्मप्रांत के सचिव फादर सुशील टोप्पो ने बतलाया कि क्रिसमस के नाम पर आर्चबिशप हाऊस में कोई सजावट नहीं की गई थी, न ही प्रीति भोज का आयोजन किया गया था बल्कि इस दिन को गरीबों, वंचितों एवं हाशिये पर जीवनयापन करनेवाले लोगों को समर्पित किया गया था। 25 दिसम्बर को लोयोला मैदान में 2000 से अधिक रिक्शा चालकों के विशाल समुदाय के लिए क्रिसमस भोज का आयोजन किया गया था।

उन्होंने बतलाया कि धर्माध्यक्षों ने पहले ही धर्मबहनों, पुरोहितों एवं शुभचिंतकों से कहा था कि वे आर्चबिशप हाऊस में कोई उपहार, फूल या केक न लायें बल्कि उसके बदले यदि चाहें तो पैसे दान करें। इस तरह विभिन्न काथलिक संस्थाओं, मित्रों एवं शुभचिंतकों की सहायता से शहर के 2000 से अधिक रिक्शा चालकों को मांस, सब्जी और दाल परोसा गया, साथ ही, प्रत्येक रिक्शा चालक को एक कम्बल, एक गमछा, शॉल और एक मास्क भेंट किया गया।

क्रिसमस उपहार ग्रहण करते लोग
क्रिसमस उपहार ग्रहण करते लोग

रिक्शा चालकों की स्थिति

राँची के सहायक धर्माध्यक्ष थेओदोर मसकरेन्स ने इस अवसर पर याद किया कि "कोविड-19 महामारी के कारण लॉकडाऊन के दौरान रिक्शा चालकों को कैसे काम से वंचित होना पड़ा, वे बिना काम के रह गये और अभी भी अपने जीवन को पटरी पर लाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। क्रिसमस के दिन येसु एक गरीब बालक बन गये।" उन्होंने कहा कि यह हमारे उन दोस्तों के साथ प्यार को साझा करने की इच्छा थी, जो ठंढ़ और गर्मी, बारिश और धूप में भी पसीना बहाते हुए आम आदमी की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।

रिक्शो चालक
रिक्शो चालक

भोजन से पहले की प्रार्थना में महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो ने रिक्शा चालकों के जीवन के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया और उन सभी के लिए प्रार्थना की जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद दी, विशेष कर, उन परोपकारी एवं दानी लोगों के लिए जिन्होंने इस काम के लिए मदद हेतु त्याग किया।

रिक्शा चालकों में से एक ने कहा, "पूरे सालभर में इतना स्वादिष्ट भोजन नहीं खाया था।"

मांडर के विधायक श्री बंधु तिरकी और खिजरी के विधायक श्री राजेश कच्छप भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।  

[ Photo Embed: भोजन परोसते धर्माध्यक्ष ]    

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 December 2020, 15:23