कोरोनावायरस के कारण कार के अंदर से ही क्रिसमस मिस्सा में भाग लेंगे नीदरलैंड के विश्वासी कोरोनावायरस के कारण कार के अंदर से ही क्रिसमस मिस्सा में भाग लेंगे नीदरलैंड के विश्वासी 

कार के अंदर से क्रिसमस समारोह में भाग लेंगे डच विश्वासी

एक डच काथलिक धर्माध्यक्ष ने कोविड-19 महामारी के सभी प्रतिबंधों के बीच ख्रीस्त जयन्ती को आनन्दमय ढंग से मनाने एवं विश्वासियों को एक साथ लाने का प्रयास किया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

डच, बृहस्पतिवार, 17 दिसम्बर 20 (वीएन)- पर्व के लिए धर्माध्यक्ष की यह रचनात्मकता खास है क्योंकि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सरकारों के द्वारा दुनिया भर में लगाये गये कार्फ्यू, लॉकडाऊन, यात्रा में प्रतिबंध एवं अन्य कारण क्रिसमस उत्सव को बिलकुल फीका कर सकते हैं।

नीडरलैंड में पाँच सप्ताह के लिए दूसरे सख्त लॉकडाऊन की घोषणा की गई है जिसमें परिवारों को निर्देश दिया गया है कि अपने घर में 13 साल से बड़े दो से अधिक व्यक्तियों का स्वागत न करें यद्यपि क्रिसमस के तीन दिनों में तीन लोगों का स्वागत किया जा सकता है।  

विश्वासियों के लिए सबसे दुःख की बात यह है कि वे ख्रीस्त के जन्मदिवस के अवसर पर परम्परागत कैरोल (गीत गाकर येसु के जन्म का संदेश देना), समारोही जागरण मिस्सा एवं क्रिसमस दिवस की धर्मविधियों को नहीं मना पायेंगे क्योंकि गिरजाघर में विश्वासियों की सीमित संख्या के कारण उन्हें गाने की अनुमति नहीं है।

कार के अंदर

इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए धर्माध्यक्ष रोएरमोंद हेरी स्मीत्स ने परिवारवालों के साथ पर्व मनाने के लिए एक रचनात्मक प्रयास किया है और निश्चय किया है कि क्रिसमस की पूर्व संख्या 24 दिसम्बर के ख्रीस्तयाग को कार के अंदर से ही मनाया जाएगा।

नीदरलैंड के दक्षिण में लैंडग्राफ शहर में यह आयोजन एक विशाल स्थान में किया गया है। धर्मप्रांत ने जानकारी दी है कि मिस्सा में भाग लेने हेतु कार पार्किंग के लिए 500 टिकट बांटे जा चुके हैं।

धर्मप्रांत द्वारा विश्वासियों को सूचित करने हेतु जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वे पोडियम पर स्थापित दो मेगा-स्क्रीन के माध्यम से अपने कार के अंदर एवं कार रेडियो के द्वारा मिस्सा में भाग ले पायेंगे। मिस्सा के समय उन्हें कार के ही अंदर रहने का निर्देश दिया गया है। मिस्सा के स्थान पर भी कड़े सुरक्षा नियम का पालन किया जाएगा। मिस्सा में परमप्रसाद का वितरण नहीं किया जाएगा ताकि दूसरे लोगों के साथ किसी तरह का सम्पर्क न हो।   

सूचना में कहा गया है कि मिस्सा के दौरान कार के इंजन और बत्तियाँ बुझा दी जायेंगी जिसके कार को गर्म करने का सिस्टम भी बंद हो जाएगा अतः लोगों को पर्याप्त गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है।

उत्सव मनाने हेतु विश्वासियों की मदद

जो लोग मिस्सा के लिए अपना नाम दर्ज नहीं करा पायेंगे वे स्थानीय चैनल पर टेलीविजन देखकर मिस्सा में भाग ले सकते हैं चूँकि गिरजाघरों में सिर्फ 30 लोगों को मिस्सा में भाग लेने की अनुमति है और स्वास्थ्य नवाचार को ध्यान में रखते हुए इसका कड़ाई से पालन किया जाएगा।

भिन्न भिन्न तरह से क्रिसमस मनाने में मदद देने हेतु डच धर्माध्यक्षों के सम्मेलन ने आगमन काल के लिए एक वेबसाईट जारी किया है (www.Vierkerstmis.nl) जहाँ निकटवर्ती पल्ली की खोज की जा सकती है तथा मिस्सा के लिए नाम दर्ज किया जा सकता है अथवा स्ट्रीमिंग द्वारा समारोह में भाग लिया जा सकता है।

वेबसाईट में आगमन रविवारों की धर्मविधियाँ तथा ख्रीस्त जयन्ती के लिए डच धर्माध्यक्षों के संदेश भी प्राप्त किये जा सकते हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 December 2020, 15:58