पूर्व कार्डिनल थियोडोर एडगर मैक्कारिक पूर्व कार्डिनल थियोडोर एडगर मैक्कारिक  

पूर्व कार्डिनल मैक्कारिक के रिपोर्ट पर कार्डिनल शीन का बयान

"परमधर्मपीठ के संस्थागत ज्ञान और पूर्व कार्डिनल थियोडोर एडगर मैक्कारिक से संबंधित निर्णय लेने की प्रक्रिया के रिपोर्ट" पर बोस्टन के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल शीन पैट्रिक ओ'माल्ले ने अपना बयान दिया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

बोस्टन, बुधवार 11 नवम्बर 2020 (रेई) : मंगलवार को वाटिकन राज्य सचिवालय द्वारा वॉशिंगटन के पूर्व महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल मैक्कर्रिक के याजकीय पद से बर्खास्त किये जाने के मामले में एक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस रिपोर्ट पर बोस्टन के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल शीन पैट्रिक ओ'माल्ले ने  निम्नलिखित बयान दिया।

परमधर्मपीठ के संस्थागत ज्ञान और पूर्व कार्डिनल थियोडोर एडगर मैक्कारिक से संबंधित निर्णय लेने की प्रक्रिया पर रिपोर्ट" एक दर्दनाक और शर्मनाक है कि एक धर्माध्यक्ष और कार्डिनल के रुप में मैक्कारिक ने इतने सारे लोगों का कितना नुकसान पहुंचाया है। अपने वचन और कार्यो से संत पापा फ्राँसिस ने एक व्यापक, पारदर्शी और गहन जांच के लिए अपनी प्रतिबद्धता का पालन किया है।

 थियोडोर मैक्कारिक ने एक अच्छे और पवित्र पुरोहित होने के बदले अपनी पवित्र प्रतिबद्धता को धोखा दिया। इसके अलावा, एक धर्माध्यक्ष और कार्डिनल के रूप में, उन्होंने गोपनीयता तब चुनी जब पारदर्शिता और जवाबदेही की आवश्यकता थी। नाबालिग के यौन शोषण का दोषी पाए जाने के बाद 2019 की शुरुआत में याजकीय पद से बर्खास्त किया जाना आवश्यक था। हालाँकि, वाटिकन द्वारा जारी रिपोर्ट से संदेह की गहनता और याजकीयवाद का पता चलता है जिसने उन्हें उन आरोपों के सामने धर्माध्यक्ष और कार्डिनल के स्तर तक बढ़ने की अनुमति दी।

इस जांच में आगे आने वाले मैक्करिक के पीड़ितों को उनके साहस के लिए पहचाना जाना चाहिए। हम उन्हें और पुरोहित के सभी पीड़ितों के प्रति हमारी असफलताओं की जिम्मेदारी लेते हुए, हमारी प्रतिबद्धता और हमारी जिम्मेदारी, जवाबदेही और पारदर्शिता का संकल्प लेते हैं। यह अब कलीसिया के लिए पर्याप्त नहीं है कि वह केवल क्षमा मांगे, पारदर्शिता की प्रतिज्ञा करे। सभी पीड़ित, जिन्होंने आगे आने का साहस किया है और कलीसिया के पुरोहितों, धर्मसंघियों और अन्य कर्मियों द्वारा किए गए अपराधों का सामना करने के लिए मजबूर किया है, वे हमारी देखभाल, सहायता और विश्वसनीयता के पात्र हैं। हम सभी का दायित्व है कि मानवीय गरिमा के ऐसे निंदनीय उल्लंघनों के लिए जिम्मेदार लोगों को जिम्मेदार ठहराएं और यह सुनिश्चित करें कि हमारे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए।

कलीसिया पिछले दो दशकों में याजक यौनदुर्व्यवहार के जवाब में महत्वपूर्ण प्रगति की है। हमें हर समय सतर्क रहना चाहिए, इसपर बहुत कुछ करना बाकी है।

हाल के वर्षों में,संत पापा फ्राँसिस ने दुरुपयोग से संबंधित वैश्विक मुद्दों को संबोधित किया है। फरवरी 2019 में, उन्होंने कलीसिया में नाबालिगों की सुरक्षा पर वाटिकन में एक सभा की मेजबानी की थी और ‘वोस एस्टिस लक्स मुंडी’ (आप ही दुनिया की रोशनी हो) प्रकाशित किया, जिसमें कलीसिया के याजकों द्वारा यौन शोषण संकट का जवाब देने के लिए पर्याप्त उपाय दिये गये हैं। दुनिया भर में प्रत्येक धर्मप्रांत से एक सार्वजनिक, सुलभ और विश्वसनीय प्रणाली को विकसित और कार्यान्वित करने के लिए अपील की जाती है। संयुक्त राज्य में, ये रिपोर्टिंग सिस्टम किसी भी व्यक्ति को धर्माध्यक्ष या कार्डिनल के खिलाफ दुर्व्यवहार के आरोपों की रिपोर्ट करने के लिए एक साधन प्रदान कर रहा है।

हम आने वाले दिनों में इस रिपोर्ट के निष्कर्षों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करेंगे, इस समझ के साथ कि जिन समुदायों की हम सेवा करते हैं, उनके विश्वास का पुनर्निर्माण और कलीसिया के लोगों का विश्वास अर्जित करना, एक सतत प्रक्रिया होगी। हम प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर और एक दूसरे की मदद से हम अपने दायित्व में असफल नहीं होंगे।

विदित हो कि परमधर्मपीठ ने वॉशिंगटन के पूर्व महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल मैक्कर्रिक के याजकीय पद से बर्खास्त किये जाने के मामले में एक रिपोर्ट प्रस्तुत की है। पूर्व कार्डिनल थेओदोर एडगर मैक्कर्रिक (1930-2017) के संस्थागत ज्ञान और निर्णय लेने की प्रक्रिया से संबंधित परमधर्मपीठ की रिपोर्ट को वाटिकन राज्य सचिवालय ने तैयार करने में दो साल का समय लगाया और इसे 10 नवम्बर 2020 को प्रकाशित किया गया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 November 2020, 14:32